कृषि मंत्री के गृह जिले में किसानों को थमाया घटिया अरहर का बीज, शिकायत लेकर कृषि विभाग पहुँचे एक दर्जन किसान
मकड़ाई समाचार हरदा। कृषि मंत्री कमल पटेल के गृह जिले में कृषि विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से कृषि मंत्री श्री पटेल की छवि धूमिल हो रही है। मामला खिरकिया सिराली में किसानों को कृषि विभाग के द्वारा घटिया मिलावटी बीज वितरण किया गया। सोमवार को राष्ट्रिय किसान मजदूर संघ के रामनिवास खोरे के साथ एक दर्जन किसान हाथों में बीज की थैलियां लेकर जिला मुख्यालय पर कृषि उप संचालक श्री चन्द्रावत से मिलने उनके कार्यालय पहुँचे।
किसानों ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा घटिया बीज हमे दिया गया। जब हम लोगो ने घर पर जाकर थैलियों की पैंकिग खोली तो उसमे मिट्टी कंकर पत्थर 30 से 40 प्रतिशत तक निकले। हालांकि कृषि विभाग व ग्राम सेवक अपने विभाग की गलतियों को छुपाते हुए सफाई देते हुए किसानों से बीज वापिस कर बदलने की बात कर रहा है। आक्रोशित किसानो ने बीज प्रमाणीकरण संस्था व दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है। हम आपको बता दे कि सिराली, खिरकिया में लगभग 20 क्विंटल बीज का वितरण किया गया है।