मकड़ाई समाचार हरदा।
हरदा जिले में किसानों को धान ओर ज्वार बेचने में तीन से चार दिन तक करना पड़ रहा है रतजगा उसके बाद भी किसानों से अलग अलग मापदंड से की जा रही है खरीदी किसी किसान से 6 क्विंटल तो किसी किसान से 9 क्विंटल किसी किसान से 15 क्विंटल एकड़ के हिसाब से धान खरीदी की जा रही है जिम्मेदार अधिकारी कोई निर्णय लेने में इतनी देर क्यो कर रहे है ये समझ से परे है किसान परेशान हो रहे है जिन किसानों की उपज की तुलाई हो गई है उन्हें भुगतान नही हो रहा है।
उक्त आरोप लगाते हुए किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन साई ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि किसानों से जिला सहकारी बैंक का कर्ज भी खरीदी केंद्र पर किसान की बगैर सहमति के काटा जा रहा है जो अनुचित है कृषि मंत्री यही सही में किसान पुत्र है तो तत्काल बसूली रोकी जावे किसानों का बीमा ओर राहत राशि बैंक और सरकार से लेना बाकी है अगर बीमा ओर राहत राशि किसानों के बैंक खातों में आ जाती है तो किसानो का पैसा ही निकलेगा बैंक से लेना खरीदी केंद्रों पर भी बरदान नही है कम कांटो से तुलाई चल रही है ऐसी स्थिति में किसानों की उपज बिकना रह जावेगी समय कम बचा है।
खरीदी केंद्र बढ़ाये जावे ओर कम से कम 15 क्विंटल प्रति एकड़ धान सभी किसानों से खरीदा जावे नही तो किसान कांग्रेस खरीदी केंद्रों पर ही अनिश्चित कालीन धरना आंदोलन करने को बाध्य होगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी