मकड़ाई समाचार टिमरनी। कोरोना जैसी महामारी एवं विपरीत स्थिति के चलते भी अधिकारी तहसील मुख्यालय पर नहीं रहते हैं। जिला मुख्यालय से ही कार्यालय समय मैं आते हैं और चले जाते हैं।
ऐसा ही कुछ देखने को आया है टिमरनी विकासखंड अधिकारी एसडीएम , तहसीलदार अपने कार्यस्थल मुख्यालय पर नहीं निवास करते हैं।
जिला मुख्यालय निवासी स्थल से नहीं छूट रहा मोह
टिमरनी विकासखंड के अधिकारियों निवास स्थल जिला मुख्यालय से मोह नहीं छोड़ रहा है वैसे तो इनका कार्यस्थल टिमरनी विकासखंड है लेकिन यहां के अधिकारी कोरोना जैसी महामारी के विपरीत परिस्थिति में भी जिला मुख्यालय से ही कार्यालय समय में आते हैं और चले जाते हैं।
जिस समय देश विकट महामारी से जूझ रहा
जिस समय पूरा देश विकट महामारी से झूझ रहा है इस समय अधिकारी कर्मचारी इस प्रकार की भी बेपरवाह से टिमरनी विकासखंड के नागरिकों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
शासन का नियम तो है अधिकारी अपने मुख्यालय पर ही निवास करें
वैसे तो शासन का नियम है कि अधिकारी अपने कार्यस्थल मुख्यालय विकासखंड में ही निवास करें लेकिन यहां तो इसके विपरीत कुछ उल्टा ही दिखाई दे रहा है। टिमरनी विकासखंड के अधिकारी नहीं करते निवास अपने कार्यस्थल मुख्यालय पर क्योंकि ऐसा लगता है कि शासन के नियमों का पालन नहीं कर रहे। अधिकारी देखना यह होगा कि वरिष्ठ अधिकारी क्या संज्ञान लेते हैं।