ब्रेकिंग
देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news mp: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद हेतु आज 4 जुलाई अंतिम तारीख मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा... सिवनी मालवा: समय से स्कूल नहीं पहुँच रहे शिक्षक, प्रवेश उत्सव के बाद से ही शासकीय प्राथमिक शाला चांग... तलाकशुदा पति ने किया पत्नि से दुष्कर्म: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया दुष्कर्म का मामला दर्ज  प्रभारी मंत्री श्री सारंग 4 जुलाई को हरदा जिले में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे कलेक्टर श्री जैन ने लेपटॉप वितरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें: कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में द... सिराली: बहनोई और उसके दोनों बेटों ने महिला के साथ खेत में की मारपीट महिला का सिर फूटा।

क्या कैसा पिता यह तो हवस का भूखा भेड़िया है, 9 साल से पिता कर रहा बेटी से दुष्कर्म

मकड़ाई समाचार भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से पिता-बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ करीब 9 सालों से दुष्कर्म कर रहा था। जब पत्नी इसका विरोध करती तो वह बेटी के साथ पत्नी से भी बेरहमी से मारपीट करता था। करीब 9 साल बाद नाबालिग ने अपने पिता के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत जुताई और थाने पहुंची।

- Install Android App -

छोला मंदिर इलाके में रहने वाली 17 साल की नाबालिग अपनी मां के साथ छोला मंदिर थाने पहुंचकर अपने पिता के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत की। उसने बताया कि उसके तीन भाई भी है और पिता बावर्ची है। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसके पिता उसके साथ 9 साल से दुष्कर्म कर रहे थे। इतना ही नहीं वो मां के सामने ये सब करते थे और विरोध करने पर बुरी तरह पिटते थे। उसके कारण ही उसकी पढ़ाई और लोगों से बातचीत छूट गई। वह घर में ही रहती है।

नाबालिग ने बताया कि वह कहता था कि अगर किसी रिश्तेदार, पड़ोसी या फिर पुलिस को इसके बारे में बताया तो जान से मार देगा। पापा की धमकी और मार के डर से अब तक ना तो मां और न ही मैं उससे कुछ बोल पाई। पहली बार उसने साल 2012 में उससे दुष्कर्म किया था। उस समय वह 9 साल से भी कम उम्र की थी। गुरुवार की रात उन्होंने फिर उससे ज्यादती की। इसी दाैरान मां की नींद खुल गई। उन्होंने विरोध किया, तो पापा ने उनसे खूब झगड़ा किया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।