ब्रेकिंग
हरदा: भाजपा की जिला बैठक हुई सम्पन्न , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को दी ब... हंडिया:  हरदा विधायक डॉ. दोगने ने ग्राम हंडिया में विकास कार्यो का भूमि पूजन किया!  रहटगांव: स्वर्गीय माँगीलाल जी बटाने की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित !  चलती बस मे हाइवे पर लगी आग ! बस मे सवार सभी यात्री सकुशल फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग टिमरनी: वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के तहत् प्रशिक्षण सह-जागरूकता अभियान कार्यकम मप्र.में जातिगत टिप्पणी पर दो पक्षों मे मारपीट अब तुम लोग कुर्सी पर बैठ रहे हो ! अपने घर के सामने कु... अलाव से निकली आग ने 3 लोगो को जलाया ! अलाव सेंकने के बाद आग को नही बुझाने पर भड़क गई आग हो गया बड़ा ह... जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने आज से प्रारम्भ होगा ‘‘नर्मदा पेडल फेस्ट’ सीधी में नायब तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया!  काम कराने के बदले 25 हजार लेते लोकायुक्त ने रंग... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

क्रूरता की हदें पार : टीचर ने की तीसरी के बच्चे की बेरहमी से पिटाई, इलाज के दौरान तोड़ा दम

परिजनों के तेवर देखते हुए स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोग और टीचर अपनी जान बचाकर स्कूल से भाग निकले

हरिद्वार। एक स्‍कूल के टीचर ने स्कूल की कक्षा तीन में पढ़ने वाले बच्‍चे की इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद बुधवार 14 दिसंबर को बच्चे के अभिभावक और परिजनों ने स्‍कूल में जमकर हंगामा किया। अभिवावकों का रौद्र रूप देखकर स्कूल का पूरा स्टाफ और मैनेजमेंट मौके से भाग खड़ा हुआ।

- Install Android App -

पूरा मामला उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की का है। भगवानपुर थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित रहमान इंटर कॉलेज में कक्षा तीन में पढ़ने वाले अली नाम के एक बच्चे की स्कूल के एक टीचर ने बेरहमी से पिटाई कर दी। 10 दिसंबर को हुई अली की इस पिटाई से बच्चे की हालत बिगड़ गई थी। परिजनों ने अपने बच्चे का पहले भगवानपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज करवाया, लेकिन बच्चे की स्थिति को नाजुक देखते हुए डॉक्टर्स ने बच्चे को हायर सेंटर चंडीगढ़ के लिए रवाना कर दिया गया था। चंडीगढ़ में मंगलवार 13 दिसंबर की देर रात बच्चे की अस्पताल में उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई।

बच्चे की मौत के बाद उसके परिजनों का खून खौल उठा। परिजन आरोपी टीचर की पिटाई के उद्देश्य से बुधवार 14 दिसंबर की सुबह स्कूल पहुंच गए। गुस्साए परिजनों व अन्य लोगों ने स्कूल में आरोपी टीचर को अपने हवाले करने की मांग करते हुए विद्यालय में हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि स्‍कूल टीचर ने बच्चे को बेरहमी से पीटा है, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। आक्रोशित भीड़ प्रबंधक को पीटने पर उतारू हो उठी, जिसके बाद परिजनों के तेवर देखते हुए स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोग और टीचर अपनी जान बचाकर स्कूल से भाग निकले। दूसरी ओर स्कूल में हंगामा होने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया।