ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

खंडवा : इस्टाग्राम आईडी से 30 वर्षीय महिला से नाम बदलकर दोस्ती ,फिर घर में घुसकर महिला के साथ किया दुष्कर्म,आरोपी को यूपी से पकड़कर लाई पुलिस 

 मोघट रोड पुलिस को मिली सफलता

खंडवा: बीते वर्ष 25.09.2023 को 30 वर्षीय महिला ने मोघट थाने में रिपोर्ट लिखाया कि आरोपी रोहित शुक्ला उर्फ पंकज मिश्रा ने घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देकर एवं मारपीट कर जबरदस्ती बलात्कार किया है।

महिला की शिकायत पर थाना मोघट रोड जिला खण्डवा मे अपराध क्रमांक 494/2023 धारा 376,354,323,450,509,506 भादवि. का अपराध आरोपी रोहित शुक्ला उर्फ पंकज मिश्रा के विरुध्द पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया था।

- Install Android App -

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खंडवा महेन्द्र तारणेकर व नगर पुलिस अधीक्षक खंडवा अरविन्द सिंह तोमर के मार्गदर्शन में महिला संबंधित गंभीर अपराधो में आरोपियो की धर पकड हेतु अभियान के अन्तर्गत थाना प्रभारी मोघट रोड निरी.संजय पाठक एवं रामेश्वर चौकी प्रभारी उनि. राजेन्द्र सयदे व सायबर सेल की टीम गठित की गई ।

प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी लगातार अपनी उपस्थिति छुपा रहा था। आरोपी ने फरियादिया से इन्टाग्राम आईडी पर अपना नाम छुपा कर दोस्ती करके डरा धमका कर गलत काम किया। आरोपी ने इस्टाग्राम आईडी में अपना नाम रोहित शुक्ला बताया। चौकी प्रभारी रामेश्वर रोड उप निरीक्षक राजेन्द्र सयदे एवं सउनि इन्द्रजीतसिंह चौहान के द्वारा सायबर सेल की मदद से दिये गये नम्बरो के आधार पर आरोपी पंकज मिश्रा पिता रामगोपाल मिश्रा निवासी अनगोर थाना गुलगंज जिला छतरपुर को ललितपुर रेल्वे स्टेशन (उ.प्र.) से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी को दिनांक 14.06.2024 को माननीय न्यायालय खण्डवा के समक्ष ज्युडिशियल रिमांड पर पेश किया गया। जहा से आरोपी पंकज मिश्रा को जिला जेल खण्डवा में दाखिल किया गया।

सराहनीय भूमिकाः– निरीक्षक संजय पाठक, उप निरीक्षक राजेन्द्र सयदे, सउनि इन्द्रजीत सिंह चौहान, आर 758 पंकज साहु, सायबर सेल प्र आर 480 जितेन्द्र   राठौर एवं प्र.आर.294 सुनील की सराहनीय भूमिका रही।