ब्रेकिंग
मप्र.में जातिगत टिप्पणी पर दो पक्षों मे मारपीट अब तुम लोग कुर्सी पर बैठ रहे हो ! अपने घर के सामने कु... अलाव से निकली आग ने 3 लोगो को जलाया ! अलाव सेंकने के बाद आग को नही बुझाने पर भड़क गई आग हो गया बड़ा ह... जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने आज से प्रारम्भ होगा ‘‘नर्मदा पेडल फेस्ट’ सीधी में नायब तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया!  काम कराने के बदले 25 हजार लेते लोकायुक्त ने रंग... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम ! 

खंडवा : गौरव दिवस की तैयारियों का श्रीमति अमृता यादव महापौर ने किया निरीक्षण

खंडवा : आज महापौर श्री मति अमृता अमर यादव के नेतृत्व में 3 अगस्त से शुरू होने जा रहे खंडवा गौरव दिवस पर्व के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया गया।

सबसे पहले महापौर एवं सभी जन प्रतिनिधि एवं निगम अधिकारी कर्मचारी किशोर कुमार समाधि गए एवं वहां उपस्थित बच्चों से जो गौरव दिवस में अपनी प्रतिभा सभी नगर वासियों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे उनसे बात चीत की एवं एक बहुत ही प्यारा गाना “जिंदगी एक सफर है सुहाना” भी सुना । महापौर समेत सभी उपस्थित रहे लोगों बच्चों की परफॉर्मेंस की बहुत तारीफ की एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें भी दी। इसके बाद सभी ने हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार की समाधि पहुंच कर नमन किया।सभी व्यवस्थाओं का जायजा एवं आवश्यक निर्देश जैसे स्टेज, लाइटिंग , जल एवं स्वच्छता की व्यवस्था के निर्देश देते हुए महापौर एवं अन्य ने किशोर स्मारक की तरफ रुख किया । वहां पहुंच कर एक एक व्यवस्था का महापौर ने स्वयं निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। सारे फव्वारे चालू कर के देखे गए एवं उसके बाद सभी ने नागचून की ओर प्रस्थान किया।

- Install Android App -

नागचून पहुंच कर महापौर ने अटल जी की प्रतिमा का जायज़ा लिया एवं प्रतिमा के नीचे बन रही आर्ट गैलरी का भी निरीक्षण किया। एवम उपस्थित कर्मचारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात सभी नव निर्मित स्विमिंग पूल पहुंचे एवं सारी व्यवस्थाओं, टेंट, पानी, लाइट, फिल्टर मशीन आदि का निरीक्षण किया।

आज की निरीक्षण कार्यवाही में महापौर श्रीमती यादव के अतिरिक्त अध्यक्ष श्री अनिल विश्वकर्मा , एमआईसी सदस्य श्री राजेश यादव, श्री अनिल वर्मा, श्री आशीष चटकेले, श्री प्रियांशु चौरे, उपायुक्त श्री एस आर सिटोले, प्रभारी यंत्री श्री राधेश्याम उपाध्याय,कार्यपालन यंत्री श्री वर्षा घिघोड़े, सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री गौरव खरे , सहायक राजस्व अधिकारी श्री प्रकाश राजपूत, श्री मनीष झीले, श्री आदर्श सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।