खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा के किल्लौद ब्लॉक में मुख्यमंत्री शिवराज की सभा कल, कमल पटेल ने लिया तैयारियों का ब्यौरा
मकड़ाई समाचार खंडवा/हरदा। खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा के किल्लौद ब्लॉक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल के समर्थन में एक आम सभा को संबोधित करेंगे । कल होने वाली मुख्यमंत्री की सभा की तैयारियों को लेकर किसान नेता एवं कृषि मंत्री कमल पटेल ने किल्लौद में सभा स्थल का निरीक्षण किया और कार्यकर्ताओं से बातचीत कर सभा स्थल की व्यवस्थाओं का ब्यौरा लिया । गौरतलब है कि मांधाता विधानसभा में उपचुनाव हो रहा है इस सीट पर 3 नवंबर को मतदान होना है उसके पहले इस ब्लॉक में मुख्यमंत्री की एक बड़ी सभा रखी गई है। किसान नेता पटेल के साथ भाजपा नेता हेमंत खंडेलवाल ,अमर सिंह पटेल, सुरेश जैन, सुभाष कोठारी ,देवी सिंह सांखला, सुनील सोनी पंकज पटेल , गोलू राजपूत समेत पोलिंग बूथ के प्रमुख कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित थे