ब्रेकिंग
हंडिया: मायरा मैरिज गार्डन में भाजपा मंडल की बैठक,: भाजपा के स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती मनाए जाने... Big news harda: बनासकांठा ब्लास्ट: एक महिला और एक 12 वर्षीय बालक का शव कल हंडिया आयेगा,कल सुबह होगा ... झाबुआ: भाजपा बन मण्डल की नवीन कार्यकरणी मंडल अध्यक्ष ज्ञान सिंह मोरी ने घोषित की ! देखे नामों की सूच... श्रीराम फायनेंस की लोन कि राशि जमा नही करने पर कोर्ट ने दीपक को भेजा जेल! सिवनी मालवा: फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिली 30 वर्षीय युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस,  रामनवमी पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा,भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंजेगा नगर, भक्तों में भारी उत्साह! हरदा हंडिया बड़ी खबर: रास्ता रोककर चक्का जाम करने वाले 18 किसानो पर नामजद तथा 40 - 50 अन्य के विरूद्... श्रीराम नवमी महोत्सव के लिए भगवे झंडों से साज गया शहर : श्री रामनवमी पर 6 अप्रैल को निकलेगी ऐतिहासिक... खंडवा : जहरीली गैस से 8 लोगों की मौत, एक साथ जलीं आठ चिताएं एक बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी, हजा... घर मे मिली पिता और 2 बच्चो की लाश ! पडोसियो को बदबू आने पर दरवाजा तोड़ा तब मामला खुला

खंडवा: महाकाल लोक की तर्ज पर दादा जी लोक विकसित करने की मांग

खंडवा।मध्यप्रदेश सरकार द्वारा महाकाल लोक की तर्ज पर दादा जी लोक भी विकसित किया जाना चाहिए।साथ ही साथ हरफन मौला कलाकार किशोर कुमार का पैतृक बंगला भी सहज कर स्मारक बनाया जाए।

- Install Android App -

जनमंच के चंद्र कुमार सांड और प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि जनमंच ने उक्ताशय का ज्ञापन गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर बजरंग बहादुर को सौंपा।ज्ञापन में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कलाकार किशोर कुमार का पैतृक बंगला जो मुख्य मार्ग पर स्थित है, को धरोहर के रूप में सहजकर विकसित किया जाए।चार अगस्त को किशोर कुमार के जन्मदिन को खंडवा गौरव दिवस के रूप में मनाने की तैयारियां जोरों पर है शासन,प्रशासन,किशोर प्रेमी और आम जनता 4 अगस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं,ऐसे में खंडहर हो चुके किशोर कुमार के बंगले को राष्ट्रीय धरोहर के रूप में सहेजकर स्मारक बनाया जाए।
ज्ञापन के माध्यम से जनमंच खंडवा के चंद्र कुमार सांड,प्रमोद जैन,देवेंद्र जैन,कमल नागपाल,सुनील जैन,अनुराग बंसल,गणेश कानडे, डा जगदीशचंद्र चौरे,ललित चौरे, एन के दवे,नारायण फराकले,राधेश्याम शाक्य,राजेश पोरपंथ,वहीद खां,सागर ढाली आदि ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि आपके द्वारा महाकाल लोक की तर्ज पर सलकनपुर से नागलवाड़ी तक शासकीय खर्च पर विकसित करने की हाल ही में घोषणा की गई है।

खंडवा वासियों और दादा जी भक्तों की ओर से जनमंच आपसे मांग करता है कि खंडवा शहर में भी दादाजी लोक विकसित कर दादाजी लोक की सुंदर कलाकृति,दादा जी से जुड़े जीवन प्रसंग,भजन कक्ष,दादाजी के अलौकिक चमत्कारों का चित्रण,सभा मंडप आदि का निर्माण हो सकता है।अतः शीघ्र अतिशीघ्र खंडवा में दादा जी लोक बनाने की घोषणा करें।