ब्रेकिंग
हरदा: नलकूप व हेण्डपम्प खनन हेतु 11 अप्रैल के बाद से लेना होगी अनुमति संशोधित आदेश जारी CM mohan yadav ने संबल योजना के हितग्राहियों को राशि वितरित की, हरदा जिले के 105 हितग्राहियों के खात... इनकम टैक्स बिल 2025 : सोशल मीडिया के मेसेज,पोस्ट और हिस्ट्री पर सरकार की नजर हंडिया: ढोल धमाकों से गूंज उठे मां नर्मदा के तट,अपने शरीर पर शांकल मारते दिखें देव बाबा हरदा जिले में चल रहे ऑनलाइन सट्टे व जुएँ के कारोबार को किया जाए बंद :- हरदा विधायक डॉ. दोगने नकाबपोश बदमाशो ने किसान के घर की 6 लाख नकद और जेवर की डकैती , पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हरदा कलेक्टर श्री सिंह ने गेहूँ व चना उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया म्यांमार मे भारी भूकंप कई बहुमंजिला इमारत हुई धराशायी!  भारत चीन में भी भूकंप झटके हुए महसूस, पर नु... BIG Breking News: मप्र बोर्ड 5 वी 8वी रिजल्ट आज घोषित BHRC ग्रुप हरदा द्वारा नर्मदापुरम संभाग की प्रथम कैथलैब का शुभारंभ 30 मार्च 2025, रविवार समय- शाम 6 ...

खंडवा में गरजे ‘नाथ’ : CM शिवराज को मुंबई में एक्टिंग करने की दी नसीहत, बोले- VD शर्मा जब निक्कर पहनना भी नहीं सीखा था तब मैं सांसद था

मकड़ाई समाचार खंडवा। मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में पूर्व सीएम कमलनाथ ने मोर्चा संभाल लिया है। कमलनाथ ने आज खंडवा से चुनाव प्रचार की शुरूआत कर दी है। जहां कमलनाथ ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि शिवराज सिर्फ अच्छी एक्टिंग करते हैं, ट्रेन की स्पीड में भाषण देते हैं। मैं तो उनसे कहता हूं कि मुंबई चले जाओ और एक्टिंग करो। वहां शाहरुख-सलमान खान को भी नीचा दिखा दोगे।

खंडवा में उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह पुरनी के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने शहर के व्यापारियों और बुद्धिजीवी की बैठक के बहाने लोकसभा क्षेत्र की जनता को साफ संदेश दिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा उपचुनाव से किसी की सत्ता परिवर्तन में कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन आप इस उपचुनाव के बहाने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह संदेश दे सकते हैं कि आपने नोटबंदी कर देश की अर्थव्यवस्था को बिगड़ दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे मिसमैनेजमेंट कर परिवार के लोगों को हम से दूर कर दिया और युवाओं को बेरोजगार बनाकर दर-दर भटकाने को मजबूर किया। शिवराज जी दिखाई नहीं देता सुनाई नहीं देता बस उनका मुंह चलता है, लेकिन मुंह चलने में और सरकार चलाने के फर्क हैं।

- Install Android App -

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी चैलेंज किया कि वह 15 साल का हिसाब दे नहीं तो मैं अपने 15 महीने का हिसाब देने को तैयार हूं। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री को झूठ बोलने वाला कलाकार बताया। उन्होंने कहा शिवराज जी को मुंबई चले जाना चाहिए। वह ऐक्टिंग में शाहरुख खान सलमान खान को नीचा दिखा देंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वीडी शर्मा ने निक्कर पहना भी नहीं सीखा था, तब मैं सांसद था। वह हम से सवाल पूछ रहे हैं। पहले आप तो 15 साल का हिसाब दे दो।

बता दें कि  कमलनाथ सभा से पहले खंडवा शहर के बुद्धिजीवियों व्यापारियों और उद्योगपतियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को झूठ बोलने वाला कलाकार बताया। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह ने 22 हजार झूठी घोषणाएं की है। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री को चैलेंज किया कि वह अपने 15 साल के का काम का हिसाब दे नहीं तो, मैं अपने 15 महीने के कामकाज का हिसाब देने के लिए तैयार हूं।

कमलनाथ ने बुद्धिजीवी और व्यापारियों से कहा कि आपने पिछले कुछ सालों में देश और प्रदेश के हालात देखने हैं। आप कांग्रेस को ना देखें कमलनाथ को ना देखें लेकिन सच्चाई देखें। आप सच्चाई का साथ दीजिए। इसके लिए उन्होंने देश के हालातों का जिक्र किया किया। कमलनाथ ने इस बैठक के बहाने यह भी संदेश दिया कि उपचुनाव में जीत हार से किसी की सत्ता में कोई परिवर्तन नहीं आने वाला है, लेकिन यह मौका है देश के प्रधानमंत्री को संदेश देने का कि आप के कार्यकाल से जनता खुश नहीं है।

कमलनाथ ने कहा कि उनका कार्यकाल 15 महीने का रहा, लेकिन लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण साढ़े 11 महीने ही काम किया। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता कृषि के क्षेत्र को बढ़ावा देने की थी, इसलिए उन्होंने किसानों के कर्ज माफ किए। कमलनाथ ने खंडवा बुरहानपुर और खरगोन के कर्जा माफ होने वाले किसानों के आंकड़े भी गिनाए। कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में निवेश तब आएगा जब उद्योगपतियों का विश्वास एमपी में जागेगा। जब मध्यप्रदेश में निवेश आएगा तभी खंडवा में भी निवेश आएगा। उन्होंने ने उद्योगपतियों का नाम लेते हुए भी प्रदेश के विकास की बात कही।