ब्रेकिंग
भोपाल में जल्द तैयार होगा विश्वस्तरीय खेलों का नया मंच:  मंत्री श्री सारंग ने किया निर्माणाधीन अंतर... देश विदेश में प्रसिद्ध लाखो भक्तों की आस्था का केंद्र करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम मोदी हिन्द की सेना ने दुश्मन को उसके घर मे घुसकर मारा: अपने देश के नेताओँ नें अपमानित करने के लिए ताना मा... हरदा: ब्राइटर माइंड्स कोर्स के दस दिवसीय प्रशिक्षण में बच्चों ने दिखाई योगा,गीत, नृत्य, कविताओं की प... एशिया में कोरोना महामारी ने एक बार फिर दी दस्तक!  हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर और थाईलैंड में कोरोना के माम... चना खरीदी में गड़बड़ी; फसल पास करने के एवज में सर्वेयर किसानो से ले रहा था ।  4 हजार रूपये ले,विवाद ... अजब गजब :कुत्तो के डर से तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा:  वन विभाग ने रेस्क्यू किया चिड़िया घर भेजेंगे ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया बढ़ेगी भारत की धाक:  आपरेशन सिन्दूर को आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंच प... एस.डी.ई.आर.एफ. ने  तहसील कार्यालय रहटगांव में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण 2025 में अब बिना लाइन लगाए, घर बैठे करें Ration Card Online Apply, पाएं सस्ता अनाज और ढेरों सरकारी फ...

खंडवा में मूंग खरीदी घोटाला:समर्थन मूल्य पर व्यापारियों से खरीदा 28 लाख का अमानक मूंग, सोसायटी प्रबंधक समेत 7 पर FIR दर्ज

गणेश भावसार
मकड़ाई समाचार खण्डवा। शासन की मूंग खरीदी योजना की सही ढंग से मॉनिटरिंग नही होने के कारण व्यापारी ओर दलाल मिलकर लाखो करोड़ो रूपये की काली कमाई कर रहे है। और शासन की इस योजना को पलीता लगा रहे है। मूंग खरीदी में छोटे किसान आज भी परेशान है। बड़े किसानों का सैकड़ो क्विंटल मूंग खरीद लिया गया। मूंग खरीदी के नाम पर कमीशन खोरी का धंधा भी खूब चल रहा है। इधर खंडवा जिले में सहकारी समिति पुनासा व दौलतपुरा के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर बड़े पैमाने पर घटिया एवं गुणवत्ताहीन मूंग खरीदने का मामला सामने आया है। समिति ने व्यापारियों से साठगांठ कर 28 लाख रुपए का 400 क्विंटल अमानक मूंग खरीदा और किसानों के नाम पर चढ़ा दिया। जांच के बाद देर रात DMO रोहित श्रीवास्तव ने सोसायटी प्रबंधक, सर्वेयर, खरीदी प्रभारी, गोदाम प्रभारी समेत तीन व्यापारियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई। थाना नर्मदानगर पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जिला विपणन अधिकारी (DMO) रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर मंगलवार को पुनासा SDM चंदरसिंह सोलंकी ने जांच दल गठित किया था। जांच के दौरान 6 हजार कट्‌टों में 700 चूरी के और 1300 कट्टे दागी मिले, जिसमें से 743 कट्‌टे अमानक की श्रेणी में पाए गए। दो छल्लियों की जांच हुई है व 5 की होना बाकी है। जिसमें 5 पुनासा में है और 1 दौलतपुरा की है। एक छल्ली में 3 हजार बोरिया हैं। शासन ने मूंग का समर्थन मूल्य 7196 रुपए प्रति क्विंटल रखा है। समिति प्रबंधक, सर्वेयर ने तीन व्यापारियों के साथ मिलकर 400 क्विंटल अमानक मूंग खरीदा है, उसकी कीमत 28 लाख रुपए है। फिलहाल प्रारंभिक जांच में हजारों क्विंटल अमानक मूंग खरीदे जाने की बात सामने आ रही है।

- Install Android App -

थाना नर्मदानगर पुलिस ने दर्ज की FIR

DMO रोहित श्रीवास्तव की शिकायत पर थाना नर्मदानगर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में FIR की है। पुनासा सोसायटी प्रबंधक हरिशंकर शर्मा, खरीदी प्रभारी कैलाश चौहान, सर्वेयर गणेश जगताप, गोदाम प्रभारी लाेकेश गुर्जर और व्यापारी रवि, धर्मेंद्र व गोलू को आरोपी बनाया है।