मकड़ाई समाचार खंडवा। खंडवा लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को खंडवा, बुरहानपुर और देवास जिलों में तीन स्थानों पर आम सभा लेंगे। वह भोपाल से हेलीकाप्टर से रवाना होकर बुरहानपुर जिले के फोफनार में पहली आमसभा लेंगे। इसके बाद दोपहर 1:55 बजे खंडवा जिले के कालमुखी में भी सभा को संबोधित करेंगे। सभा के बाद स्थानीय कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री शामिल होकर आम लोगों से भी मुलाकात करेंगे। यहां से 3:30 बजे वें देवास जिले के बागली विधानसभा के ग्राम सतवास में आम सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद कार से क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में दौरा का लोगों से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे सायं सात बजे सतवास से वे भोपाल के लिए कार से रवाना होंगे।
परवान चढ़ने लगी चुनावी रंगत
त्योहारों की वजह से ठंडी पड़ी चुनावी गतिविधियां अब जोर पकड़ने लगी है। भाजपा के साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह पुरानी के पक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को मांधाता विधानसभा क्षेत्र के पुनासा में आमसभा सहित अन्य क्षेत्रों में प्रचार के लिए पहुंचेंगे। रविवार को वरिष्ठ कांग्रेसीऔर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी खंडवा लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। वें 17 अक्टूबर को मान्धाता विधानसभा के ग्राम किल्लोद, पंधाना विधानसभा के ग्राम दीवाल और खंडवा विधान सभा के ग्राम रनगांव में आमसभा करेंगे। दशहरे के बाद अब दोनों ही दलों के वरिष्ठ नेता और स्टार प्रचारकों की आमसभा और मुलाकातों का दौर शुरू होने से अब चुनावी रंगत परवान चढ़ने लगी है।