ब्रेकिंग
हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्... सोने और चांदी के आज के ताजा भाव: जानिए अपने शहर के रेट और खरीदने से पहले ज़रूरी बातें Gold Silver Ra... Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों का इंतजार होगा खत्म इस दिन खाते में आएंगे ₹3000 पूरी खबर PM Vishwakarma Yojana Payment Status Check 2024: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पैसे का स्टेटस कैसे च... प्रधानमंत्री आवास योजना में नए आवेदन हुए शुरू यहां जाने ऑनलाइन आवेदन का तरीका PM Awas Yojana Online ... विधायक अभिजीत शाह ने भोपाल हमीदिया में भर्ती दो महिलाओं को दिया अपना ब्लड , बचाई उनकी जान! भर्ती महि... ऑपरेशन संकल्प'' देवास जिले में दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष के सश्रम कारवास व 9000/- हजार रुपये के अ...

खजुराहो सीएमओ की पत्नी को सफाई पर्यवेक्षक ने गोली मारी

छतरपुर। मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) की पत्नी को नगर परिषद के सफाई पर्यवेक्षक ने घर में घुसकर गोली मार दी। गोली हाथ में लगी है। छतरपुर जिला अस्पताल में उपचार के बाद सीएमओ की पत्नी को ग्वालियर रेफर किया गया है। हमले के बाद फरार आरोपित की तलाश जारी है।

पुलिस के अनुसार सीएमओ जाबिर खान पर्यटन स्थल खजुराहो की विद्याधर कॉलोनी में रहते हैं। मंगलवार दोपहर करीब 1.30 बजे वह अपने कार्यालय में थे, जबकि उनकी पत्नी सृष्टि खान घर में अकेली थीं। इस बीच नगर परिषद का सफाई पर्यवेक्षक बबलू पटेल किसी काम से उनके घर पहुंचा और उसने सृष्टि खान को कट्टे से गोली मार दी, जो उनके हाथ में लगी। घटना की जानकारी लगते ही सीएमओ खान तत्काल घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। दिनदहाड़े गोली मारे जाने की घटना से सनसनी फैल गई।

सीएमओ का खास है हमलावर

हमले का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन बताते हैं कि आरोपित बबलू पटेल सीएमओ खान तथा उनकी पत्नी का खास रहा है। वह गाड़ी चलाने के साथ ही घर के अन्य काम भी करता है।

- Install Android App -

कल ही संभाला पदभार

खान ने सोमवार को ही नगर परिषद खजुराहो के सीएमओ का पद्भार ग्रहण किया था। उनका 20 अप्रैल को संभागीय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन विभाग सागर कार्यालय में सहायक संचालक पद पर स्थानांतरण हो गया था। इसके खिलाफ वह हाई कोर्ट गए थे और स्थगन आदेश मिलने पर फिर से सीएमओ पद पर ज्वाइन किया था। इस अवधि में उन्होंने खजुराहो का अपना शासकीय आवास नहीं छोड़ा था।

इनका कहना है

गोली मारे जाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस घटना के आरोपित की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

धर्मेद्र सिंह जोनवार, थाना प्रभारी, खजुराहो