खबर का असर – प्रधानमंत्री कार्यालय पत्र लिखने की खबर प्रसारित होते ही सैनिक पुत्र किसान के प्रकरण निपटान में आई तेज़ी !
– कलेक्टर कार्यालय हरदा ने किसान चक्रपाणि को बुलाया हरदा !
– किसान के बयान दर्ज होकर एनएचडीसी जाएगी फ़ाइल !
मकड़ाई समाचार हरदा। करीब 11 साल से पेंडिंग प्रकरण की फ़ाइल प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखने की खबर के प्रसारित होते ही कलेक्टर कार्यालय हरदा से सैनिक पुत्र किसान के पास प्रकरण को लेकर फोन पहुंचा। अपर कलेक्टर हरदा द्वारा किसान चक्रपाणि से पूरे प्रकरण की जानकारी ली गयी। पश्चात अब उन्हें कलेक्टर कार्यालय हरदा बयान हेतु बुलवाया गया है।
मिली जानकारी में सम्बंधित क्षेत्र के पटवारी से भी किसान के खेत की स्थिति जलभराव को लेकर जरूरी जानकारी एकत्रित कर ली गयी है। चक्रपाणि ने बताया कि अपर कलेक्टर महोदय द्वारा उनसे एक दिन पूर्व प्रकरण से सम्बंधित जानकारी ली गयी थी। आज कलेक्टर कार्यालय से फोन पर उन्हें बयान दर्ज करने हेतु हरदा बुलाया गया है। वे कल बयान दर्ज कराएंगे। किसान द्वारा बयान दर्ज करने के बाद उक्त फ़ाइल एनएचडीसी को भेजी जावेगी।
मालूम हो, सेवा निवृत्त दिवंगत सैनिक के किसान पुत्र चक्रपाणि पांडेय ने खिरकिया तहसील के पोखरनी स्थितअपने खेत मे बैक वाटर से जलभराव होने के फलस्वरूप हर साल वर्षाऋतु में फसल नष्ट होने की बात पत्र में कही थी। बहरहाल, एक दशक के लंबे अंतराल के बाद प्रकरण में नतीजा निकलने की आस से किसान आशान्वित है।