ब्रेकिंग
नाभिकुंड: विधायक दोगने के प्रयास से 21 लाख 62 हजार रुपये की राशि स्वीकृत , ग्राम मां नर्मदा के पव... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हरदा: नार्मदीय ब्राहमण समाज हरदा की कार्यकारिणी गठन के लिए 9 को डाले जायेंगे वोट सिराली खिरकिया क्षेत्रों का कलेक्टर श्री सिंह ने किया दौरा , ग्रामीणों किसानो से भी की चर्चा,  आंगनव... हरदा जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिये कंट्रोल रूम स्थापित, मह... हरदा: भूसे के निर्यात पर लगा प्रतिबंध: गेहूँ व चने का भूसा ईंधन के रूप में प्रयोग नहीं कर सकेंगे हरदा विधायक डॉ. दोगने ने किया ग्राम हीरापुर में विकास कार्यों का भूमि पूजन हरदा। आगामी त्यौहारों को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कल 8 मार्च को जिला पंचायत सभाकक्ष में ... संस्कार धानी कहे जाने वाले जबलपुर मसाज के नाम पर हो रहा गंदा काम ! कई लड़कियो की जिन्दगी बर्बाद जबरन ... हरदा: पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे के नेतृत्व में पुलिस ने शहर में निकाला फ्लैगमार्च ! 

खातेगांव : तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा वृक्षारोपण अभियान जारी

अनिल उपाध्याय खातेगांव 

म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से ‘‘पंच-ज’’ अभियान के अंतर्गत पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से निरंतर गतिविधियां आयोजित की जा रही है, इसी अनुक्रम में तहसील विधिक सेवा समिति खातेगांव द्वारा वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाए जाने हेतु आज  न्यू सरस्वती ज्ञान मंदिर कव लासा तहसील खातेगांव में पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित से पौधारोपण किया गया है।

कार्यक्रम में श्री सुशील कुमार अग्रवाल, द्वितीय जिला न्यायाधीश खातेगांव, श्री पंकज सविता व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड खातेगांव, श्री राजू पन्द्रे व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड खातेगांव द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरू आत की गई।

- Install Android App -

न्यू सरस्वती ज्ञान मंदिर, कवलासा खातेगांव में न्यायाधीशगण, स्कूल टीचर्स, स्कूल के बच्चे एवं खातेगांव न्यायालय के कर्मचारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मिलकर 50 पौधे लगाये गये है।

प्रदेशव्यापी वृहद वृक्षारोपण विशेष अभियान के दौरान श्री सुशील कुमार अग्रवाल जिला न्यायाधीश ने वृक्षारोपण के महत्व के बारे में समझाते हुए प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। तथा बच्चों को मोबाईल नहीं अधिक समय तक नहीं चलाने के संबंध में समझाईस दी और गुड टच एवं बेड टच के संबंध में जानकारी देते हुए माता-पिता, टीचर एवं पुलिस थाने में शिकायत करने के संबंध में जानकारी दी। नये कानून मेें बच्चो के संबंध में कानून ओर भी सख्त होने तथा बच्चों को आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने के संबंध में जानकारी दी है।

उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में श्री सुशील कुमार अग्रवाल, द्वितीय जिला न्यायाधीश खातेगांव, श्री पंकज सविता व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड खातेगांव, श्री राजू पन्द्रे व्यवहार न्यायाधीश, श्री रामनारायण भसारे, श्री अशीष पाठक, श्री लखन माली, श्री मोहनलाल गुर्जर, श्री रामनिवास मंगरोला, सुश्री तनु, महेश जाट, श्री पवन भिचर, विद्यालय के अध्यापक श्री रामाधार यादव, ग्रामवासी कवलासा एवं छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे हैं।

————