ब्रेकिंग
अजब गजब :कुत्तो के डर से तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा:  वन विभाग ने रेस्क्यू किया चिड़िया घर भेजेंगे ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया बढ़ेगी भारत की धाक:  आपरेशन सिन्दूर को आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंच प... एस.डी.ई.आर.एफ. ने  तहसील कार्यालय रहटगांव में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण 2025 में अब बिना लाइन लगाए, घर बैठे करें Ration Card Online Apply, पाएं सस्ता अनाज और ढेरों सरकारी फ... 2025 में घर बैठे बनाएं अपना E Shram Card, पाएं ₹3000 पेंशन और लाखों के फायदे! जानें पूरी प्रक्रिया MP Board 10वीं-12वीं वालों के लिए सुनहरा मौका फेल या कम नंबर? अब दोबारा परीक्षा दें! MP Board Second... पाकिस्तान के मित्र तुर्की से भारतीयो ने की अपनी डील की कैन्सिल! व्यापारियो और पर्यटकों ने किया किनार... हरदा: नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, आज रहटगांव में होगा कार्यकम, Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Ladli bahna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की

खातेगांव नपा ने जल संरचनाओं के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु तालाब में चलाया विशेष सफाई अभियान 

अनिल उपाध्याय  खातेगांव इंदौर- नेमावर रोड पर स्थित खातेगांव के एकमात्र तलाव को स्वच्छ सुंदर बनाने हेतु जल संरचनाओं के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु तालाब में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

- Install Android App -

नगर परिषद खातेगांव द्वारा नगर में जिला कलेक्टर देवास श्री ऋषभ गुप्ता जिला पंचायत सीईओ श्री हिमांशु प्रजापत एवं अनुविभागीय अधिकारी प्रिया चंद्रावत मैडम के मार्गदर्शन में जल संरचनाओं के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु विशेष अभियान का आयोजन किया जा रहा है । 5 से 16 जून 2024 तक नगर में आयोजित किया जा रहा हे। जिसमें अभियान की विशेष थीम हमारे लिए प्रकृति तो प्रकृति के लिए हम पर नगर की जल संरचनाओं पर विशेष सफाई कार्य किया जा रहा है।

इसी उद्देश्य से आज नगर के वार्ड क्रमांक 14 स्थित महाराणा प्रताप प्रतिमा के पास तालाब के किनारे पर विशेष सफाई कार्य किया गया जिसमें तालाब में कचरा गंदगी ना हो इस हेतु निकाय के सफाई मित्रों द्वारा विशेष सफाई कार्य किया गया। साथ ही स्थानीय नागरिकों एवं दुकानदारों को तालाब के आसपास व तालाब में किसी भी प्रकार का कचरा गंदगी न करने हेतु समझाइश भी दी गई नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सारिका नरेंद्र चौधरी के अनुसार ऐसे अभियानों के माध्यम से हम जल संरचनाओं को स्वच्छ कर पर्यावरण संरक्षण में अहम भागीदारी दे सकते है मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री निखिलेश चिंतामन के अनुसार नगर परिषद खातेगांव शहर के स्वच्छता के स्तर में सुधार ,जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध है नगर के आम नागरिकों से निवेदन है कि वह भी शहरी स्वच्छता में भागीदार बन शहर को साफ व स्वच्छ बनाने में सहयोग प्रदान करें आयोजन में निकाय सफाई मित्र एवं पहल संस्था सदस्य सम्मिलित हुए।अध्यक्ष गजानंद कहार कर्मचारी मनोज खातेगांव संतोष कहार सतवास की भूमिका सराहनीय हे।