खातेगांव पुलिस प्रशासन एक्शन में : पुलिस ने एक दर्जन वारंटियों को किया गिरफ्तार, लंबे समय से चल रहे थे फरार
अनिल उपाध्याय खातेगांव :
खातेगांव पुलिस प्रशासन इन दिनो एक्शन में दिखाई दे रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे एक दर्जन से अधिक वारंटियो को धर दबोचा ,पकड़े गए वारंटियो में से आधा दर्जन वारंटी आदतन अपराधी की श्रेणी में भी शामिल है।जिनकी पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी।
पुलिस जनवरी से अभी तक कई वारंटियों को अरेस्ट कर चुकी है.। लेकिन एक ही दिन में एक दर्जन वारंटियो को पहली बार पुलिस ने अरेस्ट किया है। बताया जा रहा है कि सभी वारंटी लंबे समय से फरार चल रहे थे. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी.। जिला पुलिस अधीक्षक संपत्त उपाध्याय, एडिशन एसपी आकाश भुरिया ,एसडीओपी केतन अडकल के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना विक्रांत झंझोट के नेतृत्व में वारंटियो को पकड़ने के लिए एक पुलिस टीम गठित की गई थी।
जिसमें एसआई सुरजीत सिंह मीणा,एसआई रमेश पंचारिया,प्रधान आरक्षक यतीश तिवारी, दुर्गेश बिश्नोई, जितेंद्र सिंह तोमर ,गजेंद्र सिंह राजपूत ,राहुल आर्य,सुमित चौधरी, आरक्षक मनमोहन मीणा आनंद जाट, महिला आरक्षण रंजीत चौबे व पायल कुंवर को शामिल किया गया। जिन्होंने मुखबिर की सूचना के बाद एक ही दिन में लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हे।
गिरफ्तार किए गए वारंटियो में मनोहर पिता हजारीलाल राजौर, धर्मराज पिता मनोहरसिंह राजौर, सजु पिता मोजीराम रिछी, राजमल पिता कालू रिछी, शोभाराम पिता सुखदेव नयापुरा बजगांव, बबलू पिता चांद खा खातेगांव, राजा उर्फ़ वसीम खातेगांव, कचरू पिता मोतीलाल खिरनीखेड़ा, सुरेश पिता बाबूलाल रिछी, शाहरुख पिता कालु खा खातेगांव, गोविंद पिता उमेश सिंह खातेगांव और अजय पिता रमेशचन्द संदलपुर शामिल है। पुलिस ने सभी वारंटियो को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया हे।
————-