मकड़ाई समाचार भोपाल। आगामी चुनावों से पहले शिवराज सरकार में खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के सवर्ण महिलाओं पर दिए गए बयान से बवाल मच गया है। एक तरफ कांग्रेस ने मंत्री के बयान के बहाने पूरी बीजेपी को घेरना शुरु कर दिया है वही करणी सेना ने मंत्री का मुंह काला करने की चेतावनी दी है।इसी बीच कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि इतिहास गवाह है हमनें आँख उठाने वालों को माफ़ नहीं किया है।
कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि आप हाथ पकड़कर घर से निकालने की बात करते हो, इतिहास गवाह है हमनें आँख उठाने वालों को माफ़ नहीं किया है। जमीर नीलामी में पाये पैसे ने मंत्री जी का दिमाग ख़राब कर दिया है।वही उन्होंने एक और ट्वीट किया है, जिसमें हम हुये कामयाब…!!! ज़ुल्म, सत्ता से नहीं डरेंगे, जो बात हक़, ईमान की होगी उसे कहते रहेंगे।
दरअसल, गुरुवार को मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह एक कार्यक्रम में शामिल होने अनूपपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने कहा थाकि जितने बड़े-बड़े लोग हैं, ठाकुर-ठकार और दूसरे सवर्ण लोग, वो अपनी औरतों को कोठरी में बंद करके रखते हैं। बाहर निकलने ही नहीं देते। जब महिलाओं और पुरुषों का बराबर अधिकार है, तो दोनों को बराबरी से काम भी करना चाहिए। सब अपने अधिकारों को पहचानो और पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करो और बड़े लोगों की महिला बाहर न निकले तो पकड़-पकड़कर उन्हें बाहर निकालो, तभी तो महिलाएं आगे बढ़ेंगी।