ब्रेकिंग
राम भक्तों ने राम ध्वज लेकर राम दरबार की झांकी के साथ विशाल शोभा यात्रा निकाली, जगह जगह शोभायात्रा क... कार्यकर्ताओं ने उत्साह से मनाया भाजपा स्थापना दिवस, देशप्रेम और सेवा भाव का दिखा अद्भुत उत्साह मां नर्मदे: जीवन दायिनी मां नर्मदा के आज दिनांक 7 अप्रैल 2025 को कीजिए प्रातः कालीन दिव्य दर्शन। Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। शहर में बढ़ रही मच्छरों की फौज, लाचार नगर पालिका प्रशासन मौसम का मिजाज बदलते ही मच्छरों का प्रकोप भ... हरदा: कमल कुंज भाजपा कार्यालय में धूम धाम से मनाया भाजपा का 46 वॉ स्थापना दिवस* बिन माँ बाप की लड़की को सोहेल खान ने बनाया लव जिहाद का शिकार:  सोहेल खान ने राहुल शर्मा नाम से सोशल म... अयोध्या नगरी: भये प्रगट कृपाला दीन दयाला, रामनवमी पर रामलला का हुआ सूर्यतिलक, दर्शन करने उमड़ा भक्तो... पति ने पत्नि से झगड़े के बाद उसे ससुराल छोड़ा और घर आकर लगाई फांसी Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

खाद की समस्या को लेकर रामबाई ने खोला मोर्चा, तो मंत्री गोविंद राजपूत ने कही ये बात

मकड़ाई समाचार दमोह। समूचे मध्यप्रदेश में इस वक्त किसान खाद की समस्या से जूझ रहे हैं। जिसके चलते किसानों में खासा रोष भी व्याप्त है। वहीं किसानों के समर्थन में दमोह से बीएसपी विधायक रामबाई सिंह ने मोर्चा खोल दिया है और खाद की किल्लत की समस्या को देखते हुए विधायक खुद मैदान में आगे आए हैं और खाद वितरण केंद्र में डेरा डाले हुए हैं। वहीं प्रदेश के राजस्व परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत सरकार के बचाव में सामने आये हैं। मंत्री राजपूत के मुताबिक सूबे में खाद की कोई समस्या नहीं है। सब जगह किसानों को बराबर खाद मिल रही है और एक दो दिनों में समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी।

दमोह जिला मुख्यालय की मेन सोसाइटी का पथरिया विधायक रामबाई ने किसानों के साथ ना सिर्फ जायजा लिया बल्कि वितरण में लगे लोगों को फटकार भी लगाई। आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों से प्रदेश की भाजपा सरकार की समर्थन करने वाली बसपा विधायक एक बार फिर सरकार पर हमलावर हो गई हैं। रामबाई ने खाद की समस्या, बिजली समस्या और पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया। विधायक ने कहा कि 8-10 दिनों से लगातार खाद की समस्या आ रही है। बोनी का एक समय होता है और उस समय अगर बोनी ना हो तो किसानों को परेशानी होती है। मेरे पास लगातार किसानों की शिकायत आ रही थी जिसके चलते मैं मेन सोसाइटी में जायजा लेने आई हूं। यहां आकर मैंने देखा कि जितनी किसानों को खाद मिलनी चाहिए वह पर्याप्त नहीं है। हालांकि इस विषय पर मैंने भोपाल में बात की है।

- Install Android App -

पेट्रोल-डीजल भी बहुत महंगा है-रामबाई
बसपा विधायक ने आगे कहा कि खाद की शॉर्टेज बहुत ज्यादा है और इससे किसान खाद से परेशान हैं। किसानों को खाद लेने के लिए केंद्रों पर रोज आना पड़ता है ऊपर से पेट्रोल-डीजल भी बहुत महंगा है, पेट्रोल ₹116 लीटर है और किसान भी रोज केंद्रों के चक्कर लगा रहा है। रोज 100 से ₹200 का पेट्रोल चलाकर किसान खाद लेने आता है लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। किसानों को बिजली भी पर्याप्त नहीं मिल रही है। किसानों को भटका या ना जाए अगर किसान इस तरह परेशान रहेगा तो कैसे चलेगा। पथरिया विधायक ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि किसानों को जल्द से जल्द पर्याप्त मात्रा में खाद और बिजली दी जाए।

वहीं इस विषय में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत से पूछा गया तो उनका कहना था कि प्रदेश में खाद की समस्या शुरुआत में थोड़ी बहुत आई थी, लेकिन अब समाधान हो गया है और पर्याप्त मात्रा में खाद आ चुकी है। कलेक्टर को आदेश दिए हैं कि वह खाद का बंटवारा ब्लॉक स्तर पर करवाएं। खाद की बिल्कुल भी समस्या नहीं है। इधर, जब मंत्री राजपूत से पूछा गया कि समस्या नहीं होने के बाद भी सोसाइटियों में 20% किसानों को 70 से 75 प्रतिशत खाद की जा रही है जिस पर मंत्री मैं दिखवाता हूं कहकर चले गए।