खिरकिया: कावड़ यात्रा में दो पक्षों में हुआ विवाद, दो युवकों पर हुआ प्राणघातक हमला आई गंभीर चोटे, देखे वीडियो
खिरकिया। श्रावण मास के चलते चौथे सोमवार को नगर में कावड़ यात्रा निकाली गई। आज लगभग दो दर्जन गांवों से कावड़ यात्रा निकाली गई थी। दोपहर को यात्रा के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमे राहुल कोरकू निवासी धनवाड़ा राज बलाही निवासी खिरकिया को गंभीर चोटे आई है। । दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।। किस व्यक्तियों के द्वारा हमला किया है इस बात पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस जांच में जुटी हैं।