ब्रेकिंग
मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा... सिवनी मालवा: समय से स्कूल नहीं पहुँच रहे शिक्षक, प्रवेश उत्सव के बाद से ही शासकीय प्राथमिक शाला चांग... तलाकशुदा पति ने किया पत्नि से दुष्कर्म: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया दुष्कर्म का मामला दर्ज  प्रभारी मंत्री श्री सारंग 4 जुलाई को हरदा जिले में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे कलेक्टर श्री जैन ने लेपटॉप वितरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें: कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में द... सिराली: बहनोई और उसके दोनों बेटों ने महिला के साथ खेत में की मारपीट महिला का सिर फूटा। Today news: प्रदेश मे आज अति भारी बारिश का अलर्ट,  किस जिले में कब होगी बारिश पढ़िये थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

खुद को जीवित साबित करने के लिए किसान काट रहे दफ्तरों के चक्कर, DM से कहा- मैं जिंदा हूं, मेरी जमीनें वापस करा दो…

किसान ने कहा कि लेखपाल ने मुझे कागजों में मृत दर्शाकर मेरी जमीन छीन ली

शामली। एक किसान को खुद को जिंदा साबित करने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटना पड़ रहा है। डीएम से मिलने पहुंचे किसान ने फरियाद करते हुए कहा कि मैं जिंदा हूं, मेरी जमीनें वापस करा दो। किसान ने कहा कि लेखपाल ने मुझे कागजों में मृत दर्शाकर मेरी जमीन छीन ली है।

- Install Android App -

इस मामले में किसान की फरियाद सुनकर शामली की जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस गलती को जल्द सुधारा जाएगा। कुडाना के रहने वाले किसान जयपाल सिंह डीएम कार्यालय पहुंचे और डीएम से कहा कि ‘मैं जिंदा हूं मुझे जीवित कर दो’। बता दें कि यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुडाना का है। यहां के निवासी वृद्ध किसान जयपाल सिंह मलिक कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम से कहा कि ‘मैं जिंदा हूं, मुझे जीवित कर दो।’

दरअसल, किसान जयपाल सिंह का आरोप है कि गांव में स्थित जमीन चक संख्या 262 को चकबंदी विभाग के लेखपाल और सहायक चकबंदी अधिकारी ने रिश्वत लेकर उसे मृत दिखा दिया। इसके बाद फर्जी विरासत के आधार पर उस जमीन को ग्रामीण सुभाष के नाम कर दिया गया। उस जमीन को सुभाष ने अपने नाम पर होते ही किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया। किसान का कहना है कि अब उसके पास न तो जमीन है और न ही वह चकबंदी विभाग के कागजों में वह जिंदा है।

वह कई महीने चकबंदी विभाग व अन्य दफ्तरों के चक्कर काट-काटकर परेशान हो चुका है। किसान जयपाल सिंह ने शामली कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम जसजीत कौर से मुलाकात की और उनसे मामले की शिकायत की। किसान जयपाल सिंह का कहना है कि मेरी एक बीघा जमीन दूसरे के नाम खसरा खतौनी में चढ़ा दी और मुझे मृत दिखा दिया। इसके बाद वह जमीन बेच दी गई।