मकड़ाई समाचार बैतूल। जिले के आमला कस्बे में दो दिन पहले एक सिरफिरे आशिक ने गर्लफ्रेंड के घर जाकर तीन लोगों की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली थी। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि मृतक आरोपित भानु चंदेल के भाई नागेश चंदेल ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह उसकी लाश घर में पंखे से झूलती मिली। मृतक चाय की दुकान चलाता था। हत्याकांड के बाद पुलिस ने मृतक आरोपित के परिजनों को पूछताछ के लिए रविवार को थाना बुलाया था। इसके बाद सुबह नागेश की लाश फांसी के फंदे पर झूलती मिली। इसे लेकर परिजनों ने आमला थाना पहुंचकर आक्रोश भी जताया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है।
ब्रेकिंग