सिवनी मालवा। मकड़ाई एक्सप्रेस 24 रिपोर्टर के के यदुवंशी
शहर में श्याम परिवार के द्वारा फाग उत्सव को लेकर गाजे बाजे के साथ श्याम निशान यात्रा निकाली गई। इस अफसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु नाचते गाते निशान यात्रा में शामिल हुए पूरा शहर बाबा श्याम की भक्ति में ही रंगा नजर आया भजन गायक बल्ला रघुवंशी के द्वारा भक्ति में कीर्तन रास्ते में गए जिससे बाबा के जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा श्याम निशान यात्रा में महिला पुरुष बच्चों ने हाथों मेें बाबा के निशान उठाकर शिरकत की और श्रद्धालु बाबा श्याम के भजनो के साथ नाचते व झूमते हुए नजर आए श्याम निशान यात्रा बनापुरा मेन रोड से पूजा अर्चना के बाद रवाना हुई और जगह श्रद्धालुओं के द्वारा स्वागत किया गया।