गीत – संगीत निशा का आयोजन मेरे नैना सावन भादो, फिर भी मेरा मन प्यासा गीत – संगीत दिलों को जोड़ने का काम करता है —– मिश्रा
स्व. किशोर कुमार और मोहम्मद रफी की जन्म जयंती के उपलक्ष में संगीत निशा का आयोजन
मनावर पवन प्रजापत शहर के गायक कलाकारों ने हिंदुस्तान के महान गायक स्वर्गीय मोहम्मद रफी (31 जुलाई ) और स्वर्गीय किशोर कुमार (4 अगस्त) की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में गीत गाकर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
धार रोड स्थित कृषि उपज मंडी में यशुदास एंड मुकेश फैंस क्लब के आयोजन में कार्यक्रम के अतिथि साहित्यकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता विश्वदीप मिश्रा ,डॉक्टर लोकेश भालके, डॉक्टर रितेश कुड़िया एवं राष्ट्रीय स्तर के कराटे खिलाड़ी विशाल दामके ने किशोर कुमार और रफी के चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर अतिथि मिश्रा ने कहा कि कला का कोई भी मजहब और सरहद नहीं होती है। कल का अर्थ केवल और केवल कला होता है।संगीत दिलों को जोड़ने का काम करता है ।यह आत्मा से आत्मा और परमात्मा को जोड़ता है
कार्यक्रम में गायक गणेश शिंदे ने क्या हुआ तेरा वादा से कार्यक्रम की शुरुआत की। गायक समीर खान ने वादियां मेरा दामन ,हेमराज पिप्पलाद नेआपके पहलू में आकर ,विक्रम सोलंकी ने यूं ही तुम मुझसे बात करती हो ,राकेश पुरोहित ने यह शाम मस्तानी, बाल गायक दक्ष शिंदे ने पुकारता चला हूं मैं ,अंकित शर्मा ने कितना प्यारा वादा, रानी मुजाल्दे बड़वानी ने सोलह बरस की बाली उमर को सलाम, मालती चौहान राजगढ़ ने सौ बार जन्म लेंगे, अश्विन नामदेव ने मेरे दिल ने तड़प के गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी । कार्यक्रम का संचालन हितेंद्र मंडवाल और आभार क्लब के अध्यक्ष गणेश शिंदे ने माना ।
सदाबहार नगमो ने लूटा दिल सभी का___वही पवार कॉलोनी स्थिति यशस्वी कला मंदिर में स्वरागिनी गायन ग्रुप द्वारा दोनों गायको को गीतांजलि अर्पित की गई। गायक संदीप जाजमे व रंजना वास्केल हम्मड ने मेरे नैना सावन भादो, फिर भी मेरा मन प्यासा से कार्यक्रम का प्रारंभ किया। डॉ राजेश चौहान ने यह शाम मस्तानी अशोक वानखेडे ने तेरे नाम का दीवाना, कैलाश मंडलोई ने जिंदगी के सफर में गुजर जाते हैं ,सुखदेव राठौड़ ने आते जाते खूबसूरत आवारा सड़को पर ,राजा पाठक ने ओ मेरे दिल के चैन, हर्ष खोड़े ने हम तेरे शहर में आए व रामेश्वर चौहान ने तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम जैसे गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया। कार्यक्रम का संचालन राजेश चौहान और आभार कैलाश मंडलोई ने माना ।दोनों आयोजनों में बड़ी संख्या में गीत-संगीत के रसिक श्रोता देर रात तक सदाबहार नगमो का आनंद लेते रहे ।