गुना में भीषण हादसा, बस में 3 जिंदा जले : इंदौर से दर्शन के लिए मथुरा जा रहे थे, बस के कंटेनर में पीछे से घुसते ही लगी आग
इंदौर से मथुरा दर्शन के लिए मिनी बस से निकले परिवारों के साथ शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। गुना में चाचौड़ा के बरखेड़ा के पास सड़क किनारे खड़े कंटेनर से मिनी बस भिड़ गई। टक्कर के साथ ही बस में आग लग गयी और 3 लोग जिंदा जल गए। इनमें एक 13 वर्ष की बच्ची भी शामिल है। हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं। बस में कुल 28 लोग सवार थे। जब आग पर काबू पाया गया तो मृतकों के सिर्फ कंकाल ही मिल सके। सभी इंदौर के 60 फीट रोड स्थित द्वारिकापुरी में रहते थे।
घटना उसी जगह हुई, जहां बुधवार को एक कार के साथ हादसा हुआ था। इसमें भी एक आरक्षक समेत तीन लोगों की मौत हुई थी। SDOP मुनीष राजोरिया ने बताया कि इंदौर के परिवार और रिश्तेदार गोवर्धन पूजा पर मथुरा दर्शन करने के लिए जा रहे थे। मिनी बस से सभी लोग रात को इंदौर से निकले। सुबह 5 से 6 बजे के बीच चाचौड़ा के बरखेड़ा के पास एक कंटेनर सड़क किनारे खड़ा हुआ था। ट्रैवलर बस उसमें पीछे से जाकर भिड़ गई। भिड़ते ही बस में धमाके के साथ आग लग गई।
सभी लोगों को निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन तीन लोग उसमे फंसे रह गए और निकल नहीं पाए। तीनों की जलने से मौत हो गई। मृतकों में इंदौर निवासी माधव शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा (20), दुर्गा पुत्री जगदीश शर्मा (13) और खरगोन निवासी रोहित(19) रामकिशन शर्मा शामिल हैं। माधव और रोहित चचेरे भाई हैं। हादसे में दोनों जगदीश भी घायल हैं।
चीख पुकार मच गई
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायलों को बाहर निकालने लगे। इसी दौरान मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया। उन्हें मामूली चोटें आई हैं। मौके पर ही अवशेषों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। परिवार वालों ने उनकी पहचान की।
गली में सिर्फ रोने की आवाजें
हादसे के बाद तीन परिवारों की खुशियां मातम में बदल गई हैं। द्वारिकापुरी की गली में हर तरफ रोने की आवाज आ रही हैं।
रात 12.30 बजे इंदौर से चले थे, ड्राइवर से झगड़ा हुआ था
इंदौर के 60 फीट रोड स्थित द्वारिकापुरी निवासी विकास चौबे ने बताया कि प्रवीण शर्मा और गली में रहने वाले उनके मामा जगदीश शर्मा और जीजा जगदीश शर्मा समेत अन्य रिश्तेदार गुरुवार रात दिवाली मनाने के बाद मथुरा दर्शन के लिए निकले थे। ड्राइवर नशे में था। देवास के पास इस बात को लेकर परिवार से ड्राइवर से झगड़ा भी हुआ था। इसके बाद गुना में हादसा हो गया। हादसे में प्रवीण शर्मा के जीजा जगदीश के बेटे माधव और मामा जगदीश की बेटी दुर्गा और माधव के चाचा के बेटे रोहित की मौत हो गई।
जिला अस्पताल में एंबुलेंस तक नहीं मिली
शुक्रवार सुबह हुए सड़क हादसे में घायलों को उनके परिवार के पास भेजने एम्बुलेंस तक उपलब्ध नहीं हो पाई। 3 घंटे जिला अस्पताल में इंतजार करने के बाद सभी को तहसीलदार की गाड़ी से उनके परिवार के पास भेजा गया। गुना तहसीलदार खुद उन्हें अपने साथ लेकर गए। इस दौरान घायल काफी नाराज भी हुए। घायलों से जिला अस्पताल पहुंचने से वापस जाने तक न तो CMHO जिला अस्पताल पहुंचे और न ही सिविल सर्जन वहां आए।