गुरव समाज मध्यप्रदेश के नवगठित प्रादेशिक संगठन का शपथ ग्रहण समारोह रविवार के दिन आयोजित किया जाएगा। जिसमे पूरे मध्यप्रदेश से पदाधिकारी और समाजजन शामिल होने वाले है। आयोजन बहुत ही भव्य रूप में किया जा रहा है। साथ संगठन की प्रथम बैठक भी आयोजित की जाएगी। जिसमें गुरव समाज के उत्थान व नियमावली पर विशेष चर्चा की जावेगी।
गुरव समाज हरदा के मीडिया प्रभारी हेमन्त मोराने ने बताया की शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन दिनांक 20 अगस्त रविवार के दिन स्थानीय होटल सिद्धोदय पैलेस में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों 9 जुलाई को प्रदेश की 16 पंचायतों द्वारा श्री बलराम जी काले प्रदेशाध्यक्ष, श्री प्रकाश पांजरे उपाध्यक्ष, श्री महेश पांजरे महासचिव एवं श्री दिनेश बड़ोदिया कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किये गये थे। प्रदेशाध्यक्ष द्वारा प्रदेश की कार्यकारिणी घोषित कर दी गई थी। उक्त आयोजन में सभी पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य एवं संरक्षक शपथ लेंगे एवं समारोह में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश की 16 पंचायतों जिसमें हरदा के साथ टिमरनी, खण्डवा, इंदौर, बड़वानी, सनावद, बड़वाह, खरगोन, सेंधवा,निसरपुर, उज्जैन, बुरहानपुर के
अध्यक्ष एवं उनकी कार्यकारिणी व समाज के वरिष्ठ समाज सेवक, पदाधिकारी समारोह में शामिल होंगे।
अधिक जानकारी के लिए
सम्पर्क 9926660994
हेमन्त मोराने