भोपाल : गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को दतिया के वार्ड क्रमांक 32 और 17 का भ्रमण कर नागरिकों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। वार्डवासियों की मांग पर सार्वजनिक शौचालय एवं नाली निर्माण के लिए भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए।
गृह मंत्री ने लोगों से वन-टू-वन चर्चा कर सुनी समस्याएँ
गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से राजघाट कालोनी निवास पर आज जिले के विभिन्न अंचलों से आए लोगों ने भेंटकर अपनी समस्याएँ बतायी। डॉ. मिश्रा ने नागरिकों की समस्याओं को निराकृत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।