मकड़ाई समाचार हंडिया। शुक्रवार करीब 12:30 बजे हंडिया के गौ सेवक सौरभ अग्निहोत्री संजय पवार निवासी मांगरोल के यहां से गाय के लिए भूसा लेकर ला रहे थे। उसी दौरान गांव के लक्ष्मण धनगर नामक व्यक्ति ने उन्हें रोककर गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी जिसकी सूचना सौरभ अग्निहोत्री द्वारा पहले तो उसके पिता को दी गई उसके बाद युवक सौरभ ने हंडिया थाने में एफ आई आर दर्ज करवाई।
ब्रेकिंग