ब्रेकिंग
हरदा: डीजे वाले बाबू ने प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन किया, एफआईआर दर्ज कालोनाइजर द्वारा खेतों में प्लाट काट बेचे जा रहे है!  रोका जाए: नगर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन  हरदा पुलिस की सोशल मीडिया एडवाइजरी जारी, नागरिकों से की अपील अवैध ईट भट्टा संचालक: अजनाल नदी भाट परेटिया में नदी किनारे अवैध मिट्टी की खुदाई वर्षों से हो रही, वे... नर्मदा किनारे चल रहे अवैध ईट भट्टा संचालकों के खिलाफ ग्रामीण हुए एकजुट, बोले अब गांव में नहीं लगने द... मप्र में आर्मी के लिए 7.5 लाख ट्रक तैयार!  ड्राइवर और कंडक्टरों की छुट्टी निरस्त, देश के लिए 24 घंट... हरदा: साहूकारों के दबाव में युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी! परिवार में थी शादी, खुशियां म... प्रदेश में कितने शस्त्र लायसेंस धारक है विभाग को नही है जानकारी प्रदेश मे अंर्तसुरक्षा की दृष्टि से... Harda: दुनिया ने देखा सिंदूर का शौर्य:  भारत की सेना के सम्मान भाजपा युवा मोर्चा मैदान में: विजय जेव... हरदा: एसपी श्री चौकसे ने रजत पदक विजेता कनुप्रिया को सम्मानित किया

ग्वालियर : आकाश गुर्जर के फर्जी एनकाउंटर मामले में परिवार को न्याय दिलवाने मैदान में उतरा गुर्जर समाज, समर्थन देने कल आयेगे चंदशेखर रावण

ग्वालियर: आज फूलबाग मैदान पर आकाश गुर्जर के फर्जी एनकाउंटर को ले कर गुर्जर महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमे संभाग के गुर्जर पदाधिकारी और समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित हुए इस पंचायत में निर्णय लिया गया कि आकाश गुर्जर के परिजनों को जल्दी न्याय नही मिला तो समाज इकट्ठा हो कर भोपाल दिल्ली लखनऊ में आंदोलन करेगा ।आकाश गुर्जर की लड़ाई गुर्जर समाज जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर पर लड़ाई लड़ेगा ।

सभी गुर्जर सरदारो ने एकता का परिचय देते हुए इस फर्जी एनकाउंटर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की ।

- Install Android App -

मांगे निम्न प्रकार है:-

1. आकाश गुर्जर फर्जी एन्काउटर की जांच सीबीआई द्वारा की जाये।

2. आकाश गुर्जर के फर्जी एन्काउटर प्रकरण में दोषी पुलिस कर्मियों की तुरंत गिरफ्तारी की जाये एवं मामला फास्ट ट्रेक में चला जाये।

3. पीडित परिवार को एक करोड रू. की सरकारी सहायता राशि दी जाये ।

4. पीडित परिवार को एक सरकारी नौकरी दी जाये ।

वही समाज के लोगो ने सभी ने कहा की एनकाउंटर में शामिल पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही की बात कही है। इस मौके पर गुर्जर समाज ने कहा की आकाश गुर्जर के परिवार को न्याय दिलवाने के लिए हम पीछे नहीं हटेगे। अगर प्रशासन कोई ठोस कार्यवाही नही करता है। उग्र आंदोलन किया जायेगा।
इस गुर्जर महापंचायत में एक निर्णय ओर लिया गया गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति का जल्द निराकरण नहीं किया गया तो गुर्जर समाज प्रतिमा के सामने पंचायत कर टीन उठाने का काम करेगा प्रशासन जल्दी कोर्ट को रिपोर्ट पेश करे। आज की पंचायत में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर जी और कंबर सिंह रवेंद्र भाटी राष्ट्रीय अध्यक्ष तंवर जी राकेश मावई जी विधायक , राष्ट्रीय वीर गुर्जर सेना महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्षा ममता भाटी जी, प्रदीप सिंह गुर्जर प्रदेश अध्यक्ष गुर्जर महासभा रामप्रीत गुर्जर जी साहब सिंह जी कल्याण सिंह जी हेवरन सिंह , लोकेन्द् गुर्जर, नोज गुर्जर,। कपिल गुर्जर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी पधारे और आकाश गुर्जर को न्याय दिलवाने कल आजाद समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद कल सुबह गुर्जर समाज को समर्थन देने आ रहे है। आज  बड़ी संख्या में  समाज के लोग मौजूद रहे।