ब्रेकिंग
गुर्जर समाज के होनहार उत्कृष्ट अंकों से सफलता हासिल करने छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान  !   मप्र बिग न्यूज: भारी बारिश की संभावना को देखते हुये कलेक्टर ने जारी किया आदेश सिवनी मालवा: शराब ठेकेदार ने नियमों को ताक में रखकर बिना अनुमति पंचायत क्षेत्र में खोल दी अवैध शरा... हंडिया में मुहर्रम का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। पुलिस प्रशासन के द्वारा किए गए थे पुख़्... हरदा दुखद खबर: पति ने शराब के लिए मांगे पत्नी से रुपए, नहीं देने पर पत्नी को उतार दिया मौत के घाट मप्र के शहडोल में भारी बारिश से हाहाकार: रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, सड़कें और घरों में भी भराया बार... हरदा: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार कर रही केंद्र की मोदी सरकार -राजेश वर्मा  गुर्जर समाज हरदा के द्वारा मेद्यावी छात्र सम्मान एवं छात्रवृति वितरण कार्यक्रम  कार्यक्रम आज Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे भव्य चातुर्मास सत्संग का आयोजन आज से: निकलेगी हनुमान मंदिर से विशाल वाहन रैली एवं ग्राम चौतलाय से कल...

ग्वालियर में हरसी खतरे में खतरे के निशान के ऊपर बह रहा पानी, गांवाें से पलायन, लखेश्वरी मंदिर में ली शरण

मकड़ाई समाचार ग्वालियर। हरसी डेम में लगातार जलस्तर बढ़ने से वेस्ट वीयर 9 फीट पर जा पहुंचा है। जहां से 9 फीट ऊपर से पानी निकल रहा है। बड़ी मात्रा में पानी निकलने के कारण पार्वती नदी के आसपास के कुछ गांवों में बाढ़ जैसे हालात होने लगे हैं। करीब 8 से 10 गांव ऐसे हैं, जहां से लोगों ने पलायन कर दिया है। लोगों ने लखेश्वरी मंदिर में अपना डेरा जमा लिया है। हरसी डेम में रात 10:00 बजे 2 फीट वेस्ट वियर से पानी निकल रहा था, लेकिन रात में लगातार पानी की आवक के कारण यह मात्रा बढ़ गई है। यहां अब 9 फीट ऊपर से पानी निकल रहा है। इधर बनियापुर की पुलिया पर पानी अधिक होने से एक स्कॉर्पियो फंस गई थी। जहां तत्काल पुलिस ने रेसक्यू आपरेशन कर स्कार्पियो में सवार चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। मौके पर एसडीओपी अभिनव कुमार बारंगे, थाना प्रभारी पंकज त्यागी की टीम मौजूद थी। जिन्होंने कार सवार चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। यह चारों लोग शिवपुरी जिले के बिजौली क्षेत्र के बताए गए हैं।

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वेस्ट वियर पर पानी लगातार बढ़ रहा है। इसलिए खुद को सुरक्षित रखें, लेकिन घबराए नहीं। प्रशासन की टीम और आपदा प्रबंधन की टीम लगातार मदद के लिए तैयार है। इधर स्थिति को देखते हुए भितरवार प्रशासन ने कंट्रोल रूम बना दिया है। सोमवार की रात से सिंध नदी में जलस्तर बढ़ गया है। धूमेश्वर घाट पर सिंध का दायरा धूमेश्वर धाम मंदिर को छूने से थोड़ी दूर है। गौरतलब है कि सिंध और पार्वती में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए डबरा और भितरवार प्रशासन ने करीब 40 गांव में अलर्ट जारी कर रखा है। आधी रात को ही भितरवार क्षेत्र के करीब 8 से 10 गांव खाली करा दिए गए थे। ये वह गांव हैं, जहां से वेस्ट वियर का पानी लगातार निकल रहा है।

- Install Android App -

ककैटाे डेम से भी निकल रहा पानी : हरसी डेम के अलावा ककैटो डेम से निकल रहे पानी के कारण क्षेत्र के गांव में बाढ़ जैसे हालात बनने लगे हैं। कुछ गांव में सोमवार को ही लोग पलायन कर गए थे कुछ गांवों के लोग सुरक्षित जगह तलाशने में लगे हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है लगातार बढ़ते पानी के कारण गांव में हालात बिगड़ रहे हैं। खेतों में पानी भर गया है। अगर इसी तरह से पानी निकलता रहा तो गंभीर समस्या लोगों को झेलना पड़ सकती है। आपको बता दें कि सोमवार रात को ही ककैटो डेम के वेस्ट वियर से करीब ढाई फीट पानी चल रहा था, जो रात में और बढ़ गया है।

बाढ़ नियंत्रण कक्ष पर दे सकते हैं आपदा की सूचना : कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने ग्वालियर जिले में लगातार हो रही झमाझम बारिश के दौरान जिले में किसी भी आपदा की स्थिति के नियंत्रण के लिए सूचना देने के लिए फाेन नंबर जारी किए हैं। जिसका दूरभाष नंबर 0751-244 6210 एवं मोबाइल नंबर 97520 06778 है। किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी देने के लिए इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।