हरदा। संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने आदेश जारी कर प्राईस सपोर्ट स्कीम (पी.एस.एस.) अंतर्गत चना, मसूर एवं सरसो के उपार्जन की अवधि में वृद्धि की है। उन्होने 14 जिलों से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार प्रदेश में प्राईस सपोर्ट स्कीम योजनान्र्तगत रबी वर्ष 2019-20 (विपणन वर्ष 2020-21) में चना, मसूर एवं सरसो उपार्जन की अंतिम अवधि में 15 जून तक वृद्धि की है।