ब्रेकिंग
देश विदेश में प्रसिद्ध लाखो भक्तों की आस्था का केंद्र करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम मोदी हिन्द की सेना ने दुश्मन को उसके घर मे घुसकर मारा: अपने देश के नेताओँ नें अपमानित करने के लिए ताना मा... हरदा: ब्राइटर माइंड्स कोर्स के दस दिवसीय प्रशिक्षण में बच्चों ने दिखाई योगा,गीत, नृत्य, कविताओं की प... एशिया में कोरोना महामारी ने एक बार फिर दी दस्तक!  हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर और थाईलैंड में कोरोना के माम... चना खरीदी में गड़बड़ी; फसल पास करने के एवज में सर्वेयर किसानो से ले रहा था ।  4 हजार रूपये ले,विवाद ... अजब गजब :कुत्तो के डर से तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा:  वन विभाग ने रेस्क्यू किया चिड़िया घर भेजेंगे ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया बढ़ेगी भारत की धाक:  आपरेशन सिन्दूर को आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंच प... एस.डी.ई.आर.एफ. ने  तहसील कार्यालय रहटगांव में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण 2025 में अब बिना लाइन लगाए, घर बैठे करें Ration Card Online Apply, पाएं सस्ता अनाज और ढेरों सरकारी फ... 2025 में घर बैठे बनाएं अपना E Shram Card, पाएं ₹3000 पेंशन और लाखों के फायदे! जानें पूरी प्रक्रिया

चरित्र शंका के चलते पति बना हैवान, पत्नी को उठाकर जमीन पर पटका, घसीट-घसीटकर दम निकलने तक पीटा, बचाने आई बेटी की भी पिटाई

मकड़ाई समाचार धार। धार में पति ने महिला की बेरहमी से हत्या कर दी। उसे जमीन पर पटका और घसीट-घसीटकर पीटा। बेटी बचाने आई तो उसके साथ भी मारपीट की। हालांकि लोगों ने उसे छुड़ा लिया। वहीं बुरी तरह से जख्मी पत्नी को रिश्तेदार अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी अस्पताल पहुंचने के पहले ही मौत हो चुकी थी। गांववाले महिला काे बचाने दौड़े ताे पति माैके से फरार हो गया। हत्या की वजह पत्नी पर अवैध संबंध का शक होना है।

घटना जिले के भुवादा अमिलयारपुरा गांव में शनिवार देर शाम की। पति सागर पुत्र फतुसिंह (40) पत्नी राजकुंवरबाई (36) से आंगन में विवाद कर रहा था। गांव में ही रहने वाले रिश्तेदार भेरू पुत्र नत्थू खेत से घर की ओर जा रहा था। दोनों में विवाद हाेता देख उसने पति काे समझाया, लेकिन सागर नहीं माना। सागर ने लट्ठ उठा लिया। इससे डर कर भेरू अपने घर चला गया। इसके बाद सागर अपनी पत्नी पर लाठियां बरसाने लगा। मां को पिटता देख बेटी राधिका (14) उसे बचाने दौड़ी। गुस्साए पिता ने उसे भी पीटा।

- Install Android App -

गांव वाले बचाकर अस्पताल ले गए
पति की हैवानियत यहीं पर नहीं रुकी बेटी काे पीटने के बाद उसने पत्नी काे जमीन पर पटका और घसीटते हुए पीटने लगा। बेरहमी से पत्नी काे पीटता देखा गांववाले बचाने दौड़े ताे वह भाग निकला। रिश्तेदार भेरूसिंह ने 108 की मदद से महिला काे गंधवानी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चरित्र शंका को लेकर मार डाला
जीराबाद चौकी पुलिस ने ग्रामीणों के साथ रिश्तेदारों के बयान के आधार पर हत्या की धारा में पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट में भेरू ने बताया कि गांव के लोगों ने आरोपी को कई बार मारपीट के दौरान रोका, लेकिन आरोपी गांव के लोगों को भी हथियार दिखाकर धमकाता था। गंधवानी टीआई नीरज बिरथरे ने बताया कि सागरसिंह ने अपनी पत्नी रामकुंवरबाई की चरित्र शंका की बात को लेकर हत्या की है। मामले में हत्या की एफआईआर दर्ज कर कर ली गई है।