सुनील पटल्या मकडाई समाचार बैडिया। भारतीय किसान संग द्वारा सोमवार को समीप ग्राम चितावद में बलराम जयंती मनाई गई। भगवान बलरामजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा की गई। तत्पश्चात किसानों की बैठक लेकर किसानों की समस्या पर प्रकाश डालते हुए भारतीय किसान संग के प्रांतीय उपाध्यक्ष रेवाराम भाईडिया ने बताया कि किसानों की आगामी समस्या को लेकर शासन प्रशासन को अवगत कराएंगे। वही किसानों को जागरूक करके प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपेंगे। जिसमे दो लाख किसानों का कर्जा व बीमा राशि के साथ 75 प्रतिशत राहत राशि तुरंत किसानों को खाते में डाली जाए। वर्तमान में सोयाबीन, कपास, मिर्ची अन्य फसलों का सर्वे कराकर राहत राशि तुरंत दी जाए । इस दौरान उपाध्यक्ष केवलराम चौधरी, तहसील अध्यक्ष मंगतूजी, हरीकरण पटेल, गुलाबचंद मुछाला, आनंदराम चौधरी, दशरथ सेजगाया, बलिराम सेजगाया, भाईराम भवानीराम रांडवा, भलाजी बोबडीया, ठाकुरलाल मुछाला, रामजी अंजनिया, बाबूलाल मुछाला, ओमकार बोबडीया, पूनमचंद बोबडीया आदि किसान उपस्थित थे।
ब्रेकिंग