बीजिंग। चीन और उसके राष्ट्रपति पहले से ही कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में आलोचना झेल रहे हैं और इससे पल्ला झाड़ने में लगे हैं। दूसरी तरफ अपने देश में आलोचना झेल रहे चीनी राष्ट्रपति ने अपने आलोचकों के मुंह बंद करने में लगे हैं। ऐसे ही उन्होंने अपनी ही पार्टी के एक आलोचक को निकाल दिया है।
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की खुलेआम आलोचना करने वाले सरकारी रियल एस्टेट कंपनी के पूर्व चेयरमैन रेन झिकियांग को भ्रष्टाचार के आरोपों में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। उन्होंने कोरोना महामारी से निपटने में चिनफिंग के तौर-तरीकों की सार्वजनिक तौर पर आलोचना की थी।
69 वर्षीय रेन ने गत मार्च में एक ऑनलाइन लेख प्रकाशित किया था। इसमें उन्होंने चिनफिंग पर महामारी से निपटने में लापरवाही का आरोप लगाया था। इस लेख के प्रकाशित होने के बाद से ही वह सार्वजनिक तौर पर देखे नहीं गए हैं। रेन सेंसरशिप और दूसरे कई संवेदनशील मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं।
इसके अलावा उनके अपराध के बारे में ज्यादा विवरण नहीं दिया गया। वर्ष 2012 में चिनफिंग के सत्ता में आने के बाद से ही चीन में आलोचकों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और पत्रकारों पर सख्ती बढ़ गई है। कईयों को सलाखों के पीछे डाल दिया गया है।