मकड़ाई समाचार बेलगहना | क्षेत्र के ग्राम केंदा सोनारमुड़ा में चोरों ने किराना दुकान का ताला तोड़कर गल्ले से 13 हजार स्र्पये नकद पार कर दिए। दुकान संचालक ने इसकी शिकायत बेलगहना चौकी में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। बेलहगना क्षेत्र के केंदा सोनारमुड़ा में रहने वाले नरेश सिंह पावले किराना दुकान चलाते हैं। दुकान से लगकर ही उनका मकान है। सोमवार की रात वे दुकान बंद कर सोने चले गए। मंगलवार की सुबह जब वे जागे तो दुकान का ताला टूटा था। ताला तोड़कर घुसे चोरों ने सामान बिखेर दिया था। गल्ले से 13 हजार स्र्पये गायब थे। दुकान संचालक ने इसकी शिकायत बेलगहना चौकी में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
ब्रेकिंग