मकड़ाई समाचार हरदा। ग्राम बम्हनगांव, गोंदागांव कला, भंवरास, आलमपुर, सोडलपुर व पानतलाई में गत दिवस आयोजित ग्राम चौपाल में अवैध शराब विक्रय हेतु प्राप्त शिकायत पर आबकारी विभाग के दल द्वारा कार्यवाही की गई। जिला आबकारी अधिकारी रीतेश कुमार लाल ने बताया कि आबकारी विभाग के दल ने दबिश देकर ग्राम बम्हनगांव से 5 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब व 110 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त की। इसके अलावा ग्राम सोडलपुर से 10 पाव देशी मदिरा प्लेन व ग्राम पानतलाई से 33 पाव देशी मदिरा प्लेन के जप्त किये। इस प्रकार कुल 43 पाव देशी मदिरा प्लेन के जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कुल 5 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। जप्त किये मुद्देमाल का अनुमानित मूल्य 10651 रूपये है। कार्यवाही में वृत्त टिमरनी प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी के.सी. चौहान, वृत्त खिरकिया प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक दीपिका वाईकर तथा वृत्त हरदा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक संग्रामसिंह गोरे सहित आबकारी आरक्षकों व नगर सैनिकों का योगदान रहा।
ब्रेकिंग