मकड़ाई समाचार रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की जावरा तहसील के ग्राम सोहनगढ़ में एक युवक द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ करने पर उसकी छात्रा व ग्रामीण द्वारा पिटाई करने का मामला सामने आया है। उसकी पिटाई का वीडियो भी बनाया गया, जो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने पर मामला पुलिस तक पहुंचा, पुलिस ने मामले की जांच की लेकिन दोनों पक्ष की तरफ से किसी ने भी रिपोर्ट करने से इंकार कर दिया।
वायरल वीडियो के अनुसार छात्रा को युवक ने फोन नंबर देकर कहा था कि फोन पर बात कर लेना। छात्रा ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि वह उसके पापा से कहेगी। दूसरे दिन छात्रा अपनी सहेलियों के साथ स्कूल जा रही थी, तभी रास्ते में युवक उसे मिला व उससे छेड़छाड़ करने लगा। इसी बीच छात्रा ने विरोध किया। तभी कुछ ग्रामीण वहां पहुंच गए इसके बाद युवक की पिटाई की गई। छात्रा ने उसे कई बार जूती मारी और एक ग्रामीण ने भी उससे मारपीट की। युवक हाथ जोड़कर और पैरों में गिरकर माफी मांगता रहा। काफी देर तक उसकी पिटाई की जाती रही।
इसी दौरान किसी ने उसका पिटाई करते हुए वीडियो भी बना लिया। इसके बाद वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस हरकत में आई और छात्रा व युवक का पता लगाया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के पास पहुंचकर जानकारी ली शिकायत करने को कहा लेकिन दोनों पक्षों ने शिकायत या रिपोर्ट लिखाने से मना कर दिया। जावरा औद्योगिक क्षेत्र के थाना प्रभारी प्रकाश गड़रिया ने बताया कि छात्रा और युवक की जानकारी ली गई है। पुलिस दोनों पक्षों के पास गई थी। दोनों पक्ष ने रिपोर्ट नहीं की है।