ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

छुट्टी के दिन भी खुली मंडी,2100 रुपये के भाव में बिका,, 15 हजार क्विंटल गेहूं….पंजीयन का आज अंतिम दिन

पंजीयन का आज अंतिम दिन समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए,

सरकार द्वारा किसानों के लिए 22 से 24 मार्च तक पंजीयन पोर्टल फिर शुरू किया गया है

- Install Android App -

मकडाई समाचार खंडवा| हाल ही में हुई वर्षा और ओलावृष्टि से खेतों में काटकर रखा गया कई किसानों का गेहूं भीग गया था। वहीं खेतों में खड़ी फसल भी आड़ी पड़ गई थी वर्षा थमने के बाद कभी धूप तो कभी छांव का मौसम बना हुआ है। ऐसे में ज्यादातर किसान कोई जोखिम ना उठाते हुए गेहूं की उपज जल्द से जल्द बेचने के प्रयास में लगे हुए हैं। यही कारण है कि मंडी प्रशासन द्वारा किसानों की सुविधा के मद्देनजर गुरुवार को छुट्टी के दिन भी मंडी खोली गई। करीब 15 हजार क्विंटल गेहूं की आवक हुई। किसानों का गेहूं माडल भाव 2100 रुपये क्विंटल तक बिका।जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 25 मार्च से शुरू होगी। हालांकि इससे पूर्व ही करीब 50 फीसद किसानों ने अपनी उपज मंडी में बेच दी है। इसकी मुख्य वजह मौसम की गेहूं के भाव में उतार-चढ़ाव और मौसम को माना जा रहा है। ।

सोयाबीन, मक्का और चना की भी आवक

उच्चतम 2410 रुपये क्विंटल बिका

गेहूं मंडी में गेहूं की आवक 15 हजार क्विंटल रही। उच्चतम भाव 2410 रुपये, न्यूनतम 1850 रुपये तथा माडल भाव 2150 रुपये क्विंटल रहा। सोयाबीन की आवक 2250 क्विंटल की रही। उच्चतम भाव 5261 रुपये क्विंटल रहा। न्यूनतम भाव 4775 रुपये तथा माडल भाव 4810 रुपये क्विंटल रहा। तुअर की आवक 35 क्विंटल हुई। उच्चतम भाव 7100 रुपये, न्यूनतम 6200 रुपये तथा माडल भाव सात हजार रुपये क्विंटल रहा। चना 920 क्विंटल आया। उच्चतम भाव 4701 रुपये, न्यूनतम 4200 रुपये तथा माडल भाव 4500 रुपये क्विंटल रहा। इसी तरह मक्का 90 क्विंटल नीलाम हुआ। उच्चतम भाव 1936 रुपये, न्यूनतम 1881 रुपये तथा माडल भाव 1899 रुपये क्विंटल रहा।

पंजीयन का आज अंतिम दिन समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए पंजीयन कराने से वंचित किसानों के लिए पंजीयन का आज अंतिम दिन रहेगा। इस साल गेहूं बेचने के लिए करीब 28 हजार किसानों ने पंजीयन कराया है जबकि पिछले वर्ष पंजीयन संख्या करीब 31 हजार थी। सरकार द्वारा किसानों के लिए 22 से 24 मार्च तक पंजीयन पोर्टल फिर शुरू किया गया है