ब्रेकिंग
मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा... सिवनी मालवा: समय से स्कूल नहीं पहुँच रहे शिक्षक, प्रवेश उत्सव के बाद से ही शासकीय प्राथमिक शाला चांग... तलाकशुदा पति ने किया पत्नि से दुष्कर्म: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया दुष्कर्म का मामला दर्ज  प्रभारी मंत्री श्री सारंग 4 जुलाई को हरदा जिले में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे कलेक्टर श्री जैन ने लेपटॉप वितरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें: कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में द... सिराली: बहनोई और उसके दोनों बेटों ने महिला के साथ खेत में की मारपीट महिला का सिर फूटा। Today news: प्रदेश मे आज अति भारी बारिश का अलर्ट,  किस जिले में कब होगी बारिश पढ़िये थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

छोटे किसान जिनके पास ढाई एकड़ से कम जमीन है उन्हें भी मिलेगा संबल योजना का लाभ- मंत्री कमल पटेल

ढाई एकड़ से कम जमीन वाले इकाइयों के नाम संबल योजना में जोड़े जाएंगे

ग्राम मसन गांव में मेरा गांव मेरा तीर्थ अभियान अंतर्गत शिविर का हुआ आयोजन

हरदा /कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने मसन गांव में मेरा गांव मेरा तीर्थ अभियान अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में कहा कि जिन किसानों की ढाई एकड़ से कम जमीन है उनके नाम फिर से संबल योजना में जोड़ें जाएंगे। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि इस अभियान का मूल उद्देश्य गरीबों, किसानों की समस्या को दूर करना है। इस अभियान के माध्यम से गरीबों की मूलभूत आवश्यकताओं को उनके घर पर ही उपलब्ध कराया जाएगा।

- Install Android App -

            कार्यक्रम के दौरान 75 हितग्राहियों को आधार कार्ड, 102 हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची, 11  हितग्राही को मनरेगा जॉब कार्ड, 260 हितग्राही को पेंशन योजना, 302 हितग्राहियों को गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, 457   हितग्राही आयुष्मान कार्ड, 162 हितग्राही को तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
           कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री पटेल ने राशि 20 लाख रुपए से बनने वाले ग्राम पंचायत भवन का भूमि पूजन किया। साथ ही उन्होंने मसनगाँव नदी पर स्टॉप डेम बनाने, मसनगाँव से खमलाय ग्रेवल मार्ग 3 किलोमीटर, योगेश पाटिल के घर से सिराली रोड तक 500 मीटर ग्रेवल मार्ग, शिवनारायण मालवीय के खेत से खमलाय रोड तक 700 मीटर ग्रेवल मार्ग, कमताड़ा से मुर्गा माइनर 2 किलोमीटर ग्रेवल मार्ग,  सिराली रोड से मोहन भामरे के खेत तक 1 किलोमीटर ग्रेवल मार्ग बनाने की घोषणा की।
         कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि श्री अमरसिंह मीणा, सरपंच श्री योगेश पाटील, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रामकुमार शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी हरदा सुश्री श्रुति अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हरदा नीलम रायकवार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं शासकीय कर्मचारी उपस्थित रहे।