जिला और जनपद पंचायत प्रतिनिधियों ने की प्रशंसा, जताया आभार
हरदा /भोपाल । जघन्य मामलों में आरोपियों की तत्परता से गिरफ्तारी पर हरदा पुलिस की चौतरफा प्रशंसा हो रही है। हरदा पुलिस ने खिड़किया सिराली क्षेत्र के गांव में आदिवासी लड़की की हत्या व अपहरण के मामले में मुलजिमों की तत्परता से गिरफ्तारी के साथ ही होशंगाबाद खंडवा स्टेट हाईवे पर कड़ोला उबारी गांव के पास निलंबित पटवारी पर गोली चलाने वाले आरोपी ओमप्रकाश जाट को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों ही मामलों में पीड़ित पक्ष अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति से संबंधित हैं, पुलिस ने इन मामलों में तेजी से कार्रवाई कर इन वर्गों में कानून का विश्वास कायम किया है। जिलापंचायत हरदा अध्यक्ष श्रीमती कोमल सुदीप पटेल , जनपद उपाध्यक्ष सुदीप पटेल ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीष निशोद , सदस्य अंजना शाह ने हरदा पुलिस की प्रशंसा करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम आशुतोष राय, हरदा के एसपी मनीष कुमार अग्रवाल , एएसपी वर्धमान एवं एसडीओपी श्रीमती हिमानी मिश्रा को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए भरोसा जताया कि पुलिस इसी तरह कानून का राज बनाये रखने के लिए मुस्तैदी से जुटी रहेगी।