ब्रेकिंग
कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने खेड़ा में वेयर हाउस का किया निरीक्षण सुदीप पटेल की फेसबुक आईडी हैक कर अज्ञात व्यक्ति ने डाली राजपूत समाज को लेकर विवादित पोस्ट, सफाई में ... वर्ष 2014 में 15 लाख की लागत से बना सुलभ शौचालय क्यों तोडना चाहती है नगर परिषद , कांग्रेस बोली ये सर... मप्र मे भारी बारीश: उज्जैन,डिंडोरी,जबलपुर, इटारसी के बाजार मे पानी भराया ! सभी नदी नाले आए उफान कई र... शर्मसार हुआ शहर गाय की बछिया के साथ की गंदी हरकत, पुलिस थाने पहुंचे नागरिक रहटगाँव पुलिस को मिली सफलता : नगर के बीचों बीच सुनार की दुकान पर हुई चोरी का एसपी ने किया खुलासा, ... मप्र अजब गजब-सरपंच सचिव का अनोखा कारनामा  अभियान नशा मुक्ति का सरकारी रुपयो से बुलाए बीड़ी के बंडल  मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल सोने का भाव 1 लाख के पार

जनजातीय गौरव दिवस सम्मेलन में शामिल होने जा रही बस पलटने से ,1 की मौत 12 गंभीर घायल शेष 43 का उपचार जारी

मकड़ाई समाचार कटनी। जनजातीय गौरव दिवस सम्मेलन में शामिल होने जा रही बस पलटने से 43 लोग घायल हो गए। बस के पलटते ही लोगो की चीख पुकार सुन आस पास के लोग दौड़े सभी को बाहर निकाल घायलो को चिकित्सालय भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहडोल में होनेे वाले जनजातीय गौरव दिवस सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिसे राष्टपति द्रोपदी मुर्मु ने संबोधित किया। मंगलवार की सुबह कार्यक्रम शामिल होने जा रही बस क्रमांक एमपी 20 पीए 2177 अपने साथ 56 यात्रियो को लेकर जा रही थी। वही इस दौरान बस उमरिया पान थाना क्षेत्र के पकरिया में मोढते समय पलट गई। जिसमें खुड़ावल निवासी आशु की मौके पर मौत हो गई। बस को पलटते देख स्थानीय लोगो ने सभी को बाहर निकाला इसी दौरान एंबुलेंस को सूचना करने पर 43 घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।12 लोगो की हालत गंभीर होने से उन्हे कटनी व जबलपुर रेफर किया है।शासन द्वारा मृत युवक को 4लाख रुपये गंभीर घायल को 50000 हजार की आर्थिक सहायता देने की बात कही गई। घायलो को बस से निकालकर निजी वाहन, डायल-100 और एम्बुलेंस से उमरियापान अस्पताल ले जाया गया। हादसे में आशु कोल की मौत से घर का चिराग भी बुझ गया है। जत्थे के साथ शहडोल जा रहे सरपंच पति राजेश कुमार मिश्रा व पंचायत सचिव राम किशोर पटेल की हालत गंभीर बनी हुई है।