जनजातीय गौरव दिवस सम्मेलन में शामिल होने जा रही बस पलटने से ,1 की मौत 12 गंभीर घायल शेष 43 का उपचार जारी
मकड़ाई समाचार कटनी। जनजातीय गौरव दिवस सम्मेलन में शामिल होने जा रही बस पलटने से 43 लोग घायल हो गए। बस के पलटते ही लोगो की चीख पुकार सुन आस पास के लोग दौड़े सभी को बाहर निकाल घायलो को चिकित्सालय भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहडोल में होनेे वाले जनजातीय गौरव दिवस सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिसे राष्टपति द्रोपदी मुर्मु ने संबोधित किया। मंगलवार की सुबह कार्यक्रम शामिल होने जा रही बस क्रमांक एमपी 20 पीए 2177 अपने साथ 56 यात्रियो को लेकर जा रही थी। वही इस दौरान बस उमरिया पान थाना क्षेत्र के पकरिया में मोढते समय पलट गई। जिसमें खुड़ावल निवासी आशु की मौके पर मौत हो गई। बस को पलटते देख स्थानीय लोगो ने सभी को बाहर निकाला इसी दौरान एंबुलेंस को सूचना करने पर 43 घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।12 लोगो की हालत गंभीर होने से उन्हे कटनी व जबलपुर रेफर किया है।शासन द्वारा मृत युवक को 4लाख रुपये गंभीर घायल को 50000 हजार की आर्थिक सहायता देने की बात कही गई। घायलो को बस से निकालकर निजी वाहन, डायल-100 और एम्बुलेंस से उमरियापान अस्पताल ले जाया गया। हादसे में आशु कोल की मौत से घर का चिराग भी बुझ गया है। जत्थे के साथ शहडोल जा रहे सरपंच पति राजेश कुमार मिश्रा व पंचायत सचिव राम किशोर पटेल की हालत गंभीर बनी हुई है।