जनता की समस्या को देखकर निराकरण के लिए स्वयं सरपंच उदय खराड़ी ने हाथों में थामा फावड़ा, कच्चे रास्ते पर डलवाई
भावेश सिंगाड की रिपोर्ट✍️✍️*
मकड़ाई समाचार झाबुआ। रानापुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत भोड़ली में नव निर्वाचित युवा सरपंच उदयसिंह खराड़ी ने पंचायत चुनाव में गांव वासियों से जो वादा किया था, उसको पुरा करने में लग गए हैं उदयसिंह सरपंच ने भोडली पटेल फलिये में अपना कार्य शुरू कर दिया है पटेल फलिये के लोगों को सुदूर सड़क जो पक्के रोड से मोहल्ले तक जाती है, वहा बारिश में रास्ते पर पुरा पानी भर जाने से पूरी किचड़ हो जाती है, उसको देखते हुवे नव निर्वाचित सरपंच ने सड़क पर मुरूम डलवा कर गढ़े पुरे और मोहल्ले वासियों को हो रही परेशानी को दूर किया। बड़ी बात यह है की अभी किसी भी सरपंच ने गांव में कुछ काम नही किया क्योंकि सरकार की जो प्रक्रिया है वह अभी लगभग पूर्ण नही हुई है, ऐसे में सरकार के भरोसे न रहते हुए उदयसिंह सरपंच लोगों की परिशानियो को दूर कर रहे हैं, उदयसिंह ने मोहल्ले में कार्य शुरू करते ही लोगों के मन में विश्वास आ गया है की उन्होंने गांव के विकास के लिए एक शिक्षित ईमानदार सरपंच के रूप में युवा सरपंच उदयसिंह को चूना है।