ब्रेकिंग
नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज मटका कुल्फ़ी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार ,अस्पताल मे कराया भर्ती!  मुंडन कार्यक्रम मे शामिल होने परिज...

जनता की समस्या को देखकर निराकरण के लिए स्वयं सरपंच उदय खराड़ी ने हाथों में थामा फावड़ा, कच्चे रास्ते पर डलवाई

भावेश सिंगाड की रिपोर्ट✍️✍️*
मकड़ाई समाचार झाबुआ। रानापुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत भोड़ली में नव निर्वाचित युवा सरपंच उदयसिंह खराड़ी ने पंचायत चुनाव में गांव वासियों से जो वादा किया था, उसको पुरा करने में लग गए हैं उदयसिंह सरपंच ने भोडली पटेल फलिये में अपना कार्य शुरू कर दिया है पटेल फलिये के लोगों को सुदूर सड़क जो पक्के रोड से मोहल्ले तक जाती है, वहा बारिश में रास्ते पर पुरा पानी भर जाने से पूरी किचड़ हो जाती है, उसको देखते हुवे नव निर्वाचित सरपंच ने सड़क पर मुरूम डलवा कर गढ़े पुरे और मोहल्ले वासियों को हो रही परेशानी को दूर किया। बड़ी बात यह है की अभी किसी भी सरपंच ने गांव में कुछ काम नही किया क्योंकि सरकार की जो प्रक्रिया है वह अभी लगभग पूर्ण नही हुई है, ऐसे में सरकार के भरोसे न रहते हुए उदयसिंह सरपंच लोगों की परिशानियो को दूर कर रहे हैं, उदयसिंह ने मोहल्ले में कार्य शुरू करते ही लोगों के मन में विश्वास आ गया है की उन्होंने गांव के विकास के लिए एक शिक्षित ईमानदार सरपंच के रूप में युवा सरपंच उदयसिंह को चूना है।