मकड़ाई समाचार भोपाल |मध्यप्रदेश में लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। लगातार कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लिया जा रहा है। इसी बीच राजधानी भोपाल के जनपद पंचायत बैरसिया की ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की शुक्रवार को समीक्षा बैठक की गई। सीईओ ऋतुराज द्वारा हुई समीक्षा बैठक में कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत कोलूखेड़ी के रोजगार सहायक ज्ञान सिंह गुर्जर के 1 महीने के वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा कई कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। ग्राम पंचायत कोलखेड़ी के रोजगार सहायक के 1 महीने के वेतन काटने के निर्देश के साथ ही ग्राम पंचायत जमीला के सचिव सुंदरलाल शर्मा के 15 दिन के वेतन काटने और रोजगार सहायक नंदलाल गुर्जर के 5 दिन के वेतन काटने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण 9 सचिव और आठ रोजगार सहायकों के एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं।
ब्रेकिंग