आनंद सरवरे
मकड़ाई समाचार हरदा। कोविड-19 की दूसरी लहर व लॉकडाउन के चलते कई परिवारों के व्यवसाय ठप हो गए, कई परिवारों के रोजगार छीन गए है तथा कई परिवारों ने कोरोना महामारी में अपनों को खोया है। इस विपरिस्थिति में लगातार लोगों को सुविधा पहुँचाने व जरूरतमंदों की सहायता हेतु सिनर्जी संस्थान के द्वारा हर संभव प्रयास गया है और किया जा रहा है।
सिनर्जी संस्थान के द्वारा हरदा शहर की 20 बस्तियों, हंडिया तहसील के 20 बाढ़ प्रभावित गाँव और टिमरनी विकास खंड के 20 वन ग्राम व आदिवासी गॉंवों में कार्य किया जा रहा है। इन गॉंवों व बस्तियों में भोजन और राशन की समस्या बढ़ती जा रही है और लोग ने गॉंवों से शहरों की और पलायन करना भी शुरू कर दिया है। परिवारों में भोजन की व्यवस्था करने हेतु सिनर्जी संस्थान के द्वारा गूँज संस्था के सहयोग से 100 परिवारों के लिए 15 दिन का राशन मुहैया कराया गया है। संस्थान के द्वारा आज हरदा में 25 जरूरतमंद परिवारों का चिन्हांकन कर उन्हें 15 दिन का सूखा राशन दिया गया। राशन पाकर परिवार के लोगों ने संस्थान का धन्यवाद किया।