ब्रेकिंग
Aaj Ka Rashifal : राशिफल दिनांक 08 जुलाई 2024 | जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य सिवनीमालवा: फांसी के फंदे पर झूला युवक जांच में जुटी पुलिस खातेगांव : वृक्षारोपण अभियान जारी: माध्यमिक विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण किया गया खातेगांव : नेमावर पहुंची महिलाएं पैदल, मां नर्मदा से की क्षेत्र में अच्छी बारिश की प्रार्थना बड़ी खबर हरदा : हरदा सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही 8 पेटी शराब के साथ दो युवको को पकड़ा! इंदौर मध्यप्रदेश : गुर्जर समाज विकास समिति के अध्यक्ष बने आर बी बांके, नवीन कार्यकारिणी का हुआ पुनर्... सिवनी मालवा : शिक्षण व्यवस्था जायजाः SDM ने किया सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण, 7 अनुपस्थित शिक्षको... Harda Mandi Bhav | हरदा, सिराली, टिमरनी, खिरकिया मंडी भाव | 08 जुलाई 2024 हरदा : कलेक्टर श्री सिंह ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया, लापरवाह जेल प्रहरी को निलंबित करने के आदे... Harda News: जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक 12 जुलाई को होगी

जल्‍द ही थमने लगेगी तीसरी लहर की रफ्तार, जानें देश में कब से कम होने लगेंगे कोरोना संक्रमण के मामले

नई दिल्‍ली। देश कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट प्रभावी लहर से जूझ रहा है लेकिन जल्‍द ही कोरोना की यह तीसरी लहर थमने लगेगी। सरकार के आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को कहा कि कुछ राज्यों और मेट्रो शहरों में मामले कम और स्थिर होने लगे हैं। इसमें टीकाकरण का बड़ा योगदान रहा है। कोविड​​-19 रोधी टीकाकरण ने कोरोना की तीसरी लहर के प्रभाव को कम कर दिया है। देश में दैनिक कोविड​​-19 मामलों में 15 फरवरी के बाद गिरावट आनी शुरू हो जाएगी।

इससे पहले भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इंसाकोग) ने भी साफ कर चुका है कि देश में ओमिक्रोन वैरिएंट सामुदायिक प्रसारण यानी कम्‍यूनिटी ट्रांसमिशन के चरण में है। यह कई महानगरों में प्रभावी हो गया है जहां संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना की यह लहर मेट्रो शहरों के बाद कुछ ही हफ्तों में छोटे शहरों और गांवों का रुख करेगी और धीरे धीरे खत्‍म होने की ओर बढेगी।

वहीं देश में एक दिन में कोविड-19 के 3,06,064 नए मामले सामने आए हैं। इससे देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,95,43,328 हो गया है जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 22,49,335 हो गई है। यह 241 दिन में एक्टिव केस का सर्वाधिक आंकड़ा है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण से 439 और लोगों की मौत हो गई। इससे देश में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,89,848 हो गई है।

मौजूदा वक्‍त में देश में 22,49,335 मरीजों का इलाज चल रहा है। चिंता की बात यह है कि देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर घटकर 93.07 फीसद हो गई है। देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान में तेजी से चल रहा है। देश की 75 फीसद वयस्‍क आबादी को टीके की दोनों खुराक लगाई जा चुकी है। अब तक कोविड-19 रोधी वैक्‍सीन की 162 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं। इसी तरह से 15 से 18 वर्ष के चार करोड़ 15 लाख किशोरों को पहली डोज लगा दी गई है।

- Install Android App -

Don`t copy text!