मकड़ाई समाचार हरदा। रबी सिंचाई के दौरान पानी की व्यवस्था बनाये रखने के लिये जल संसाधन संभाग हरदा में भी नहर का ओसरा बंदी कार्यक्रम जारी किया गया है। कार्यपालन यंत्री डी.के. सिंह ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार खिड़की, सौताड़ा उपनहर में मंगलवार सुबह 6 बजे से बुधवार शाम 6 बजे तक ओसरा बंदी रहेगी। इसी तरह माचक उपनहर में बुधवार शाम 6 बजे से गुरूवार शाम 6 बजे तक, रहटाखुर्द, दीनकरपुरा व बुंदड़ा में गुरूवार शाम 6 बजे से शनिवार सुबह 6 बजे तक ओसराबंदी रहेगी। कुकरावद, छिदगांव, कनगांव व भीलगांव उपनहर में शनिवार सुबह 6 बजे से रविवार शाम 6 बजे तक ओसराबंदी लागू की गई है जबकि सामरधा, आलमपुर उपनहर में रविवार शाम 6 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे तक ओसराबंदी लागू की गई है। श्री सिंह ने बताया कि डगांवाशंकर, लालपुरा, छुरीखाल, अमरापुर, लालमाटी, रोलगांव व खामा उपनहर में प्रतिदिन शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक ओसराबंदी लागू रहेगी। उन्होने बताया कि बिना अनुमति व अग्रिम राशि जमा किये बिना सिंचाई पम्प नहीं चलाए जा सकेंगे। साथ ही ट्रेक्टर चलित व 10 हार्सपावर से अधिक क्षमता के पम्प भी नहीं चलाये जा सकेंगे। डिफाल्टर किसानों के द्वारा राजस्व राशि जमा न करने की स्थिति में पम्प बंद करने की कार्यवाही की जाएगी।
ब्रेकिंग