ब्रेकिंग
नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज मटका कुल्फ़ी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार ,अस्पताल मे कराया भर्ती!  मुंडन कार्यक्रम मे शामिल होने परिज...

जिला कांग्रेस ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की पुण्यतिथि मनाई गई

मकड़ाई समाचार हरदा। आजाद हिन्द फौज के नायक “तुम मुझे खून दो, मै तुम्हे आज़ादी दूंगा” के उदघोषक भारत माँ के सच्चे सपूत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख आधार स्तम्भ व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष चन्द्र बोस की पुण्यतिथि जिला कांग्रेस कार्यालय में सादगी के साथ नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण कर मनाई गई ।  जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने इस अवसर पर कांग्रेसजनो को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई के अमर नायक सुभाषचन्द्र बोस भारत माता के सच्चे सपूत थे आज़ादी उनका स्वपन थी | आज़ादी के लिए उन्होंने क्रांतिकारी सेना आजाद हिन्द फौज का गठन किया और अंग्रेजो के दांत खट्टे कर दिए | नेताजी धर्मांध सामप्रदायिकता  के पुरजोर विरोधी थे इसलिए वह अपने कांग्रेस अध्यक्षीय कार्यकाल में हिन्दू महासभा व मुस्लिम लीग से समान  दुरी बनाने के पक्षधर थे | इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक पटेल, पी सी सी सदस्य दिनेश यादव, आदित्य गार्गव संजय पांडेय, कैलाश पटेल, कमल बास्ट, छरंग पटेल, राकेश सुरमा, गिरधारी कबीर सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे |