मकड़ाई समाचार हरदा। आजाद हिन्द फौज के नायक “तुम मुझे खून दो, मै तुम्हे आज़ादी दूंगा” के उदघोषक भारत माँ के सच्चे सपूत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख आधार स्तम्भ व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष चन्द्र बोस की पुण्यतिथि जिला कांग्रेस कार्यालय में सादगी के साथ नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण कर मनाई गई । जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने इस अवसर पर कांग्रेसजनो को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई के अमर नायक सुभाषचन्द्र बोस भारत माता के सच्चे सपूत थे आज़ादी उनका स्वपन थी | आज़ादी के लिए उन्होंने क्रांतिकारी सेना आजाद हिन्द फौज का गठन किया और अंग्रेजो के दांत खट्टे कर दिए | नेताजी धर्मांध सामप्रदायिकता के पुरजोर विरोधी थे इसलिए वह अपने कांग्रेस अध्यक्षीय कार्यकाल में हिन्दू महासभा व मुस्लिम लीग से समान दुरी बनाने के पक्षधर थे | इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक पटेल, पी सी सी सदस्य दिनेश यादव, आदित्य गार्गव संजय पांडेय, कैलाश पटेल, कमल बास्ट, छरंग पटेल, राकेश सुरमा, गिरधारी कबीर सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे |
ब्रेकिंग