मकड़ाई समाचार रहटगांव। जिला शिक्षा अधिकारी डीएस रघुवंशी ने गुरुवार रहटगांव तहसील क्षेत्र के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इसी दौरान कन्या शाला रहटगांव में जिला शिक्षा अधिकारी पहुंचे जहां पर की बच्चों की क्लास लगी हुई थी। और लगभग 90 प्रतिशत बच्चे उपस्थित मिले। जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों से पढ़ाई के संबंध में चर्चा की एवं कहा कि नियमित कक्षा में सभी उपस्थित होकर अपने पिछड़े हुए सिलेबस को पूर्ण करें। साथ ही सभी बच्चे मास्क पहनकर विद्यालय में आए और सोशल डिस्टेंस का पालन करें।
जब भी घर से विद्यालय आएं तब हाथ धुल ले और घर जाते समय भी हाथ धुलें श्री रघुवंशी ने बच्चों को गणित विषय का अध्यापन भी कराया ।और गणित विषय की बारीकियां बच्चों को समझाई। इस दौरान शिक्षक सिद्धार्थ जोशी, प्राचार्य जगमोहन आहाके, शिक्षक फूलचंद कुशवाहा एवं समस्त स्टाफ मौजूद था।
अखिलेश मालवीय की रिपोर्ट