ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम !  बिग न्यूज हरदा: मकड़ाई रोड़ पर मिली मकड़ाई निवासी युवक की संदिग्ध लाश, पुलिस जांच में जुटी! Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 दिसंबर 2024 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। देश के कई राज्यों शीत लहर के साथ भारी बारिश का अलर्ट ! अचानक सड़क पर उतरा सीएम यादव का हेलीकॉप्टर!  सड़क पर सीएम और हैलीकाप्टर देख लोगो की भीड़ उमड़ी कांग्रेस ने हर समय बाबा साहब का अपमान किया: विजय जेवल्या! ,भाजपाइयों ने राहुल गांधी का फूंका पुतला

जिला सीहोर थाना नसरुल्लागंज ने निरन्तर दूसरे दिन कार्यवाही करते हुए अवैध गांजा तस्करो पर कसी नकेल

मकड़ाई समाचार नर्मदापुरम/(नसरुल्लागंज)। कुल 13,300 रुपयों का अवैध गांजा बरामद कर क्षेत्र में गांजा तस्कर महिला आरोपी को गिरफ्तार किया। महिला आरोपी अपने घर स्थित किराने की दुकान से ही अवैध गांजा बेचने का काम करती थी । वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों पर अवैध गतिविधियों के रोकथाम करते विगत दिनों नसरुल्लागंज पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी शिवकुमार उर्फ शिवा जयसवाल पिता हरिशंकर उम्र 45 साल निवासी छिदगांव मौजी से पुलिस रिमाण्ड के दौरान बारिकी से पूछताछ की गई जिसके द्वारा सर्वहरा कालोनी निवासी चंद्रकांता उर्फ कांता उर्फ लोधन बाई पति मनोहर कौशल उम्र 50 साल निवासी सर्वहरा कालोनी से गांजा खरीदना बताया एवं पूर्व में भी चंद्रकांता उर्फ लोधन बाई से शिवा गांजा खरीदता था। तत्काल पुलिस टीम गठित कर योजनाबद्ध तरीके से उक्त महिला आरोपी को हिरासत मे लिया गया। आरोपिया के घर/दुकान की तलाशी में आऱोपिया के घर की किराने की दुकान के काउण्टर पर रखे प्लाटिक का झोले में अवैध गांजा होना पाया गया। गांजे का वजन करने पर 1 किलो 400 ग्राम पाया गया जिसका बाजार मूल्य 13,300/- रुपये (तेरह हजार तीन सौ रुपये ) है। जिसे आरोपिया के कब्जे से समक्ष पंचान के विधिवत् जप्त किया गया।

घटना इस प्रकार से है कि आरोपिया चंद्रकांता उर्फ कांता उर्फ लोधन बाई पति मनोहर कौशल उम्र 50 साल निवासी सर्वहरा कालोनी एक अन्य व्यक्ति से गांजा खरीद कर लोगों को पुङिया बना कर व फुटकर में बेचती थी एवं आरोपी शिवकुमार उर्फ शिवा को भी बेचने के लिए गांजा देती थी ।आरोपिया किराना दुकान की आङ में गांजा बेचने का धन्धा करती है।

- Install Android App -

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव एवं एसडीओपी प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई । जिसमें पुलिस की गठित टीम द्वारा विगत दिनों नसरुल्लागंज पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी शिवकुमार उर्फ शिवा जयसवाल पिता हरिशंकर उम्र 45 साल निवासी छिदगांव मौजी से पुलिस रिमाण्ड के दौरान बारिकी से पूछताछ की गई। जिसके द्वारा सर्वहरा कालोनी निवासी चंद्रकांता उर्फ कांता उर्फ लोधन बाई पति मनोहर कौशल उम्र 50 साल निवासी सर्वहरा कालोनी से गांजा खरीदना बताया एवं पूर्व में भी चंद्रकांता उर्फ लोधन बाई से शिवा गांजा खरीदता था । तत्काल पुलिस टीम गठित कर योजनाबद्ध तरीके से उक्त महिला आरोपिया को पकङा गया। आरोपिया के घर / दुकान की तलाशी में आऱोपिया के घर की किराने की दुकान के काउण्टर पर रखे प्लाटिक का झोले में अवैध गांजा होना पाया गया। गांजे का वजन करने पर 1 किलो 400 ग्राम होना पाया गया। जिसका बाजार मूल्य 13,300/- रुपये (तेरह हजार तीन सौ रुपये ) है। जिसे आरोपिया के कब्जे से समक्ष पंचान के विधिवत् जप्त किया गया।

आरोपिया चंद्रकांता उर्फ कांता उर्फ लोधन बाई पति मनोहर कौशल उम्र 50 साल निवासी सर्वहरा कालोनी थाना नसरुल्लागंज जिला सीहोर से 1 किलो 400 ग्राम जिसका बाजार मूल्य 13,300/- रुपये ( तेरह हजार तीन सौ रुपये ) जप्त किए। कुल कीमती 13,300 रुपये ( तेरह हजार तीन सौ रुपये ) के जप्त किए हैं। महिला आरोपी चंद्रकांता उर्फ कांता उर्फ लोधन बाई किराने की दुकान चलाने की आङ में व अवैध तरीके से ज्यादा पैसा कमाने की लालच में कस्बा नसरुल्लागंज में अवैध मादक पदार्थ गांजा एक अन्य व्यक्ति से खरीदकर आरोपी शिवकुमार उर्फ शिवा को बेचा करती थी एवं पुङिया बनाकर फुटकर में गांजा बेचती थी।

प्रकाश में निम्न आरोपिगण सम्मिलित थे। चंद्रकांता उर्फ कांता उर्फ लोधन बाई पति मनोहर कौशल उम्र 50 साल निवासी सर्वहरा कालोनी थाना नसरुल्लागंज जिला सीहोर। शिवकुमार उर्फ शिवा जयसवाल पिता हरिशंकर उम्र 45 साल निवासी छिदगांव मौजी। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नसरुल्लागंज निरीक्षक सुश्री कंचन सिंह ठाकुर , उनि श्यामकुमार सूर्यवंशी , उनि मेहताप वासगे , सउनि मुकेश सिंह , सउनि जयनारायण शर्मा , प्रआऱ. रामशंकर परते, वरि. आऱ. जितेन्द्र यादव , आर.राजीव मारपो, आर योगेश कटारे , आऱ. पुष्पेन्द्र जाट, आर. विपिन जाट , आऱ. दीपक जाटव , आर संदीप चौधरी, म.आर. वैशाली तिवारी व म.आर. दीपिका मेहरा का सराहनीय कार्य रहा।