ब्रेकिंग
घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ... आज भारत बंद है: देश भर मे 9 जुलाई बुधवार को बैंकिंग, इंश्योरेंस, डाक सेवा, कोयला खनन और निर्माण क्षे... बोवनी खराब होने पर मिलती है फसल बीमा राशि Aaj ka rashifal: आज दिनांक 9 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे घोर कलयुग ! जमीन के टुकड़े के लिए भाई भाई का बना दुश्मन, रिटायर्ड आईएएस भाई पर जमीन हड़पने का लगा आर... सिवनी मालवा: बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल, नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहा ! सड़कों पर फैला पान... हरदा : होमगार्ड जवान की लाश कलेक्टर कार्यालय में मिली, रात्रि गश्त में ड्यूटी पर तैनात था जवान! 

जिला स्‍तरीय युवा उत्‍सव का होगा वर्चुअल आयोजन, प्रतिभागी कर सकेंगे 31 दिसम्‍बर तक आवेदन

मकड़ाई समाचार हरदा। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव का वर्चुअल आयोजन, जिसमें 8 सांस्कृतिक विधाओं यथा तबला, गिटार, हारमोनियम, सितार, बॉंसुरी, कत्थक, भरतनाट्यम, एवं शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तानी शैली में किया जाना है।

      प्रतिभागी जिला स्तरीय वर्चुअल आयोजन हेतु युवा उत्सव के नियम एवं दिशा निर्देशानुसार अपने प्रदर्शन का वीडियो बनाकर 31 दिसम्‍बर 2020 तक जिला खेल और युवा कल्याण विभाग नेहरू स्टेडियम हरदा में जमा करेंगे। प्राप्त प्रतिभागी के वीडियो जिला स्तरीय निर्णायक समिति देखकर विजेता प्रतिभागी संभाग स्तरीय दल के लिये चयनित करेगी।

- Install Android App -

      उत्सव में 15 से 29 वर्ष (1 जनवरी 2021 की स्थिति में) तक की आयु के युवक/युवती भाग ले सकेगें। इस उत्सव में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र, विद्यार्थी, गैर विद्यार्थी, सांस्कृति संगठन/मंडली/संस्था आदि के युवक/युवती उत्सव में अपनी प्रतिभा का वर्चुअल प्रदर्शन कर सकेगें, जिला स्तर के चयनित कलाकार, संभाग स्तर के उत्सव में तत्पश्चात चयन होने पर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के उत्सव में भाग लेंगे।

      जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी हरदा ने जिले के सभी उदीयमान/इच्छुक कलाकारों को भाग लेने हेतु आमंत्रित करते हुए अनुरोध किया है कि आप अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर जिले के गौरव को गौरवान्वित करें। वर्चुअल युवा उत्सव में जो भी कलाकार अपनी प्रतिभा का वर्चुअल प्रदर्शन करना चाहते है, उनके लिए आवश्यक होगा कि वे निर्धारित आवेदन पत्र कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग (नेहरू स्टेडियम) हरदा, से प्राप्त कर आवेदन पत्र के साथ पासपोर्ट साईज फोटो, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाते की प्रति, वर्चुअल वीडियों सहित 31 दिसम्‍बर 2020 तक इस कार्यालय में जमा करेंगे। विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। जिस प्रतिभागी ने एक बार भी राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभागिता की है, वह युवा उत्सव में प्रतिभागिता के लिये पात्र नहीं होंगे। अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन दूरभाष क्र. 07577-222468 पर सम्पर्क किया जा सकता है।